Karnataka Election 2023: क्या कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद मुद्दा बनेगा? सर्वे में लोगों ने दिए चौंकाने वाले जवाब
Karnataka Elections: एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने अतीक अहमद को लेकर एक सर्वे किया है. इसमें पूछा गया कि क्या कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद मुद्दा बनेगा? लोगों ने इसके चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
Karnataka Elections: चुनावी राज्य कर्नाटक में सियासी हलचल तेज है. वोटरों को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार अभियान कर रहे हैं और तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी बीच यूपी के प्रयागराज में ताबड़तोड़ फायरिंग से माफिया अतीक अहमद की हत्या हुई थी, जिसका मामला हजारों किलोमीटर दूर कर्नाटक में भी पहुंचा है.
बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक और नेता इमरान प्रतापगढ़ी को अतीक अहमद का दोस्त बताया है. दरअसल, एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है. इसमें पूछा गया कि क्या कर्नाटक चुनाव में अतीक अहमद मुद्दा बनेगा? लोगों ने इसके चौंकाने वाले जवाब दिए हैं.
सी वोटर ने किया सर्वे
यूपी के साथ ही अब बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कर्नाटक में चुनावी गर्मी है तो पश्चिम बंगाल में भी राजनीतिक तापमान गर्माया हुआ है. ऐसे सियासी माहौल में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार से बुधवार तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सर्वे में मिले ऐसे जवाब
क्या कर्नाटक चुनाव में अतीक मुद्दा बनेगा? लोगों ने इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब दिए हैं.
- 35% लोगों का कहना है कि 'हां' मुद्दा बनेगा.
- 32% लोगों का कहना है कि मुद्दा 'नहीं' बनेगा.
- 33% लोगों का कहना है कि उन्हें पता नहीं है.
बीजेपी सांसद ने कही थी ये बात
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कहा था 'गैंगस्टर के साथ थे. गैंगस्टर के फ्रेंड हैं. गैंगस्टर अतीक और अशरफ को वो गुरु मानते थे. ऐसे इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा सांसद बनाया है. वो (इमरान प्रतापगढ़ी) कर्नाटक आए थे, वहां उन्होंने हिंदू विरोधी बातें की. उन्होंने बताया कि मुसलमान सिर झुकाने वाले नहीं सिर काटने वाले लोग हैं. ऐसा भाषण इमरान प्रतापगढ़ी ने कर्नाटक में दिया था'.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर सत्ता में वापसी को लेकर है तो वहीं बीजेपी को अपनी सत्ता बरकरार रखने के उम्मीद है.