Karnataka Elections: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए आज (10 मई) मतदान हुए. यहां पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र कनकपुरा में वोट डाला. उन्होंने जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
शिवकुमार ने कहा कि चुनाव के बाद कोई गठबंधन नहीं होगा. जेडीएस से गठबंधन के आसार नहीं हैं, हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे. बताते चलें कि कांग्रेस-जेडीएस ने 2018 का चुनाव जीतने के लिए गठबंधन किया था. लेकिन, बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनकी सरकार गिर गई थी.
सिद्धारमैया ने की बहुमत की भविष्यवाणी
आत्मविश्वास से भरे दावे के साथ राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने पार्टी के लिए 130 से 150 सीटों की भविष्यवाणी की. साल 2018 में जेडीएस ने 37, कांग्रेस ने 78 और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं. बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन किया था. जाहिर है कि कांग्रेस अब स्पष्ट रूप से दृढ़ नहीं होगी और कन्नड़ पार्टी को लेकर कोई चिंता नहीं करेगी.
'गैस सिलेंडर को देखकर वोट करें'
शिवकुमार ने कहा कि मुद्दा महंगाई, भ्रष्टाचार, सुशासन और विकास का है. मैं सभी से अपील कर रहा हूं. कृपया अपने-अपने गैस सिलेंडर को देखकर वोट करें. मैंने अपने सभी नेताओं को सिलेंडर पर माला चढ़ाने की सलाह दी है. 9 मई को शिवकुमार की सिलेंडर पूजा ने उस वक्त सुर्खियां बटोरीं थी, जब उन्होंने आवश्यक घरेलू सामानों की बढ़ती कीमतों को हरी झंडी दिखाई थी.
कांग्रेस का ट्वीट
कांग्रेस ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया. ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि 'कन्नडिगास! वोट डालने जाने से पहले इस रस्म को करना न भूलें. देखें वीडियो'. इस वीडियो के वॉयसओवर में पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना भाषण था, जिसमें कहा गया था कि 'वोट देने जाने से पहले गैस सिलेंडर से प्रार्थना करें'.
दरअसल, अधिकांश भारतीय घरों में एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतें इस चुनाव में एक प्रमुख फ्लैशपॉइंट बन गई और सिलेंडर पूजा का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कांग्रेस ने बेंगलुरु (दक्षिण) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या की प्रतिक्रिया में कटाक्ष किया है.
इसके अलावा, सत्तारूढ़ बीजेपी पर कांग्रेस के हमले का एक प्रमुख फोकस इसकी 40% सरकार है, जो दावा करती है कि सीएम बसवराज बोम्मई की सरकार के मंत्री और अधिकारी ठेकेदारों से 40 प्रतिशत 'कमीशन' की मांग करते हैं.
बजरंग दल पर बीजेपी की आलोचना
पिछले हफ्ते डीके शिवकुमार ने चुनाव जीतने पर दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के अपने वादे को लेकर कांग्रेस पर हमले के लिए बीजेपी की आलोचना की. शिवकुमार ने बीजेपी पर इस मुद्दे का राग अलापने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में चार साल के दौरान बीजेपी के पास वोट दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी.
वोट डालने के बाद चलाया ऑटो रिक्शा
बता दें कि शिवकुमार कनकपुरा के अपने गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से वो लगातार सात बार जीते हैं. वोट डालने के बाद उनका ऑटो रिक्शा चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी पत्नी उषा और दर्जनों समर्थकों से घिरे दिखाई दे रहे थे. कर्नाटक में आज एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 13 मई को आएंगे.