Kichcha Sudeep on Karnataka Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच, कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप को लेकर आगामी कर्नाटक चुनाव लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है. हालांकि, इन संभावनाओं को लेकर अब किच्चा सुदीप ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले किच्चा सुदीप ने बुधवार को आगामी कर्नाटक चुनाव लड़ने की किसी भी संभावना से साफतौर पर इनकार किया है. उन्होंने कहा कि न तो वो चुनाव लड़ेंगे और न ही अपनी करीबी सहयोगी और निर्माता मंजू के लिए टिकट मांग रहे हैं.
किच्चा को मिला धमकी भरा लेटर
हालांकि, इसको लेकर किच्चा सुदीप ने कहा कि उन्होंने 'कुछ चीजों के बारे में सोचा' है जो वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ निर्धारित मीडिया बातचीत के दौरान सामने रखेंगे. वहीं, इससे पहले बीते दिन किच्चा सुदीप के प्रबंधक को एक अज्ञात शख्स का लेटर मिला था. इस लेटर में सुदीप के निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई थी. इस लेटर पर प्रतिक्रिया देते हुए सुदीप ने कहा कि 'हां, मुझे एक धमकी भरा पत्र मिला है और मैं जानता हूं कि इसे किसने भेजा है. मुझे पता है कि यह फिल्म उद्योग में किसी से है. मैं उन्हें करारा जवाब दूंगा. मैं उन लोगों के पक्ष में काम करूंगा जो मेरे कठिन समय में मेरे साथ खड़े हैं.'
बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं सुदीप?
इससे पहले सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप 10 मई के कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं और बाद में एमएलसी पद का दावा कर सकते हैं. हालांकि, ये गलत साबित हुआ है. मध्य कर्नाटक में खासकर अनुसूचित जनजातियों के बीच सुदीप के बहुत बड़े अनुयायी हैं. क्योंकि वह एसटी नायक समुदाय से आते हैं. सुदीप को आखिरी बार कन्नड़ भाषा की पीरियड एक्शन फिल्म कब्ज़ा में देखा गया था. आर चंद्रू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उपेंद्र, शिव राजकुमार, श्रिया सरन, सुधा, मुरली शर्मा और नवाब शाह भी हैं.
ये भी पढ़ें- 'पीएम मोदी पर सीधे हमले से बचें, क्योंकि...',कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का नेताओं को अलर्ट