Rahul Gandhi Kolar Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता जा चुकी है. अब वह सांसद नहीं रहे और मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से जमानत पर हैं. हालांकि, जेल जाने के डर को भुलाकर वह आने वाले दिनों में चुनावी जनसभा करने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा संबोधित करने जाएंगे.
राहुल की यह जनसभा उसी जगह होगी, जहां पर उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 'मोदी सरनेम...' वाला विवादित बयान दिया था. इस बयान में उन्होंने 'सभी मोदी चोर क्यों होते हैं' कह दिया था, जिसके बाद गुजरात भाजपा के नेता ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस कर दिया था. उस केस की सुनवाई सूरत की कोर्ट में चल रही थी. 5 दिन पहले सूरत की कोर्ट ने राहुल को मानहानि मामले में 2 साल जेल की सजा सुनाई. कोर्ट में राहुल की सजा का फैसला आते ही उनकी संसद सदस्यता जाने का खतरा मंडराने लगा. अंत में लोकसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई.
5 अप्रैल को कोलार में सभा
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने विवादित बयान कर्नाटक के कोलार में दिया था. दिलचस्प बात है कि सजा के बाद राहुल गांधी की पहली जनसभा कोलार में ही होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद राहुल गांधी की पहली सभा 5 अप्रैल को कोलार में होगी. राजनीतिज्ञों की नजरें उनकी इस जनसभा पर रहेंगी.
सजा हुए 5 दिन बीत गए, अभी बड़ी अदालत का नहीं किया रुख
वहीं, हैरानी की एक बात यह है कि राहुल गांधी को निचली अदालत में मिली सजा को अभी चुनौती नहीं दी गई है. उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है. इसके बावजूद राहुल या उनके सहयोगियों ने हायर कोर्ट में अपील नहीं की है. कुछ लोग इसके पीछे कानूनी मजबूरी बता रहे हैं तो कुछ राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश. कानून के एक जानकार का कहना है कि सूरत की कोर्ट का फैसला गुजराती भाषा में आया है. 168 पेज के फैसले को पूरी तरह समझने के लिए उसका गुजराती से ट्रांसलेशन करना पड़ेगा. इसमें कुछ और वक्त लग जाएगा.