Karnataka Assembly Election Results 2023: चुनाव आयोग की ओर से जारी रुझानों के मुताबिक कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि बीजेपी काफी पीछे चल रही है. सुबह 11 बजे तक आए रुझानों में कांग्रेस 115 से ज्यादा और बीजेपी 70 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस 20 से ज्यादा सीटों पर आगे है. बीजेपी को इस विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. वोटों की गिनती के दौरान पार्टी के 6 दमदार मंत्री पीछे चल रहे हैं.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक के खिलाफ तीसरे दौर के अंत में 15,098 मतों की स्पष्ट बढ़त हासिल की. वहीं, विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने आवास मंत्री वी सोमन्ना के खिलाफ वरुणा सीट पर दूसरे दौर की मतगणना के अंत में 1,224 मतों की बढ़त बना ली है. सोमन्ना चामराजनगर सीट से भी चुनाव लड़ रहे. यहां तक की इस सीट से भी कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी ही आगे चल रहे हैं.
खेल से लेकर कृषि मंत्री तक सब ही पीछे
खेल और युवा सेवा मंत्री डॉ. केसी नारायण गौड़ा जेडीएस के उम्मीदवार एचटी मंजू के खिलाफ दूसरे दौर में 3,324 मतों से पीछे चल रहे हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री सीएस पाटिल भी पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार बीआर यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं. कृषि मंत्री बीसी पाटिल कांग्रेस उम्मीदवार यूबी बनाकर से हिरेकेरूर निर्वाचन क्षेत्र में पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर भी चिक्कबल्लापुर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप ईश्वर 1,400 मतों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका को भी कर रही खत्म
1985 के बाद राज्य में किसी भी पार्टी की सरकार लगातार दो बार नहीं बनी है. इस बार फिर से यही होता दिख रहा है, क्योंकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को इस बार काफी नुकसान हुआ है. पहले माना जा रहा था कि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका निभाने वाली है, लेकिन अब तस्वीर कुछ अलग ही है. कांग्रेस बहुमत के साथ जीत हासिल करते हुए नजर आ रही है. 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए 113 सीटों का जादुई आंकड़ा चाहिए और कांग्रेस 115 सीटों से आगे चल रही है. हालांकि, बीजेपी अभी भी सरकार बनाने का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें: