Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में जीती कांग्रेस तो क्या बोले उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती?
Karnataka Election Results: कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां भारी जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर कटाक्ष किया.
![Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में जीती कांग्रेस तो क्या बोले उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती? Karnataka assembly elections results 2023 why did jammu kashmir leader Mehbooba Mufti and Omar Abdullah say this against bjp party defeat ann Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में जीती कांग्रेस तो क्या बोले उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/232fb62a340585d3a497c4016a0d3fd71683979337861694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections Results 2023: कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां भारी जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं जम्मू और कश्मीर के राजनीतिक दलों ने भी बीजेपी की राजनीति के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश में मोर्चा खोल दिया है. नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जहां जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी को लताड़ा, वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कांग्रेस की जीत बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को एक बड़ा झटका है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया. उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की बीजेपी में हिम्मत नहीं है.
बीजेपी के सांप्रदायिक एजेंडे को हरा दिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडर से ट्वीट कर कहा, "अब बीजेपी में इतनी जल्दी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की हिम्मत नहीं है." पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक में चुनाव परिणामों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम भारतीय लोकतंत्र के लिए एक अच्छा शगुन है क्योंकि यह देश के बाकी हिस्सों के लोगों के लिए एक संदेश होगा.
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "बीजेपी लोगों का ध्यान हटाने के लिए बजरंग बली, हिजाब और अन्य मुद्दों को लाकर कर्नाटक में चुनावों को सांप्रदायिक बनाने में जुटी थी, लेकिन लोगों ने अपने वोट के जरिए बीजेपी के सांप्रदायिक एजेंडे को हरा दिया."
बीजेपी पर तंज कसते हुए महबूबा ने कहा,...
मुफ्ती ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग अगले साल नौकरी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे विकासात्मक मुद्दों पर मतदान करेंगे, न कि धार्मिक या सांप्रदायिक मुद्दों पर, जो बीजेपी की ताकत रहे हैं."
कश्मीर में जी-20 बैठक आयोजित करने के मुद्दे पर बीजेपी पर तंज कसते हुए महबूबा ने कहा कि बीजेपी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बनने की कोशिश कर रही है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, "जी20 बैठक के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. युवा लड़कों को गिरफ्तार किया गया है, दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है और पूरी कवायद दुनिया को दिखाने के लिए है कि भारत ने कश्मीर नामक ट्रॉफी जीत ली है."
मीडिया और न्यायपालिका पूरी आजादी...
पाकिस्तान की स्थिति की आड़ में महबूबा ने मीडिया और न्यायपालिका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन उम्मीद की किरण है कि पाकिस्तान में संस्थाएं जीवित हैं. मीडिया और न्यायपालिका पूरी आजादी के साथ काम कर रही है और यह अच्छी खबर है.
कांग्रेस 136 सीटों पर आगे चल रही है, जो बीजेपी से बहुत आगे है. बीजेपी कर्नाटक में सिर्फ 64 सीटों पर आगे चल रही है. दक्षिणी राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जादुई अंक 113 है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में क्या बीजेपी को जेडीएस ने हरा दिया?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)