एक्सप्लोरर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 59 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट
बीजेपी ने पहली सूची में 72 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसके बाद तीसरी सूची में पार्टी ने 82 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी.
![कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 59 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट Karnataka Assembly Polls: BJP releases third list of 59 candidates कर्नाटक विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 59 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/18205840/bjp-19-1463647738.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची आज जारी कर दी. पार्टी की तरफ से अब तक 213 उम्मीदवारों की सूची जारी की जा चुकी है. उम्मीदवारों की तीसरी सूची में बेलगाम उत्तर से पार्टी ने अनिल बेनके को टिकट दिया है. बेलगाम दक्षिण से अभय पाटिल को मैदान में उतारा गया है. वहीं, कित्तूर विधानसभा सीट से बीजेपी ने महंतेश को टिकट दिया है.
कांग्रेस और बीजेपी के बीच है सीधा मुकाबला बीजेपी ने पहली सूची में 72 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इसके बाद तीसरी सूची में पार्टी ने 82 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 मई को होने हैं. इसके अलावा 15 मई को नतीजे आ जाएंगे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस के सामने सत्ता में वापस आने की चुनौती है जबकि बीजेपी दक्षिण के इस राज्य पर फिर से अपना सरकार बनाना चाहती है. फिलहाल कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के 122, बीजेपी के 43, जेडीएस के 34, बीएसआरसी के तीन, केजेपी के 2, केएमपी के एक और 8 निर्दलीय विधायक हैं. दोनों पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक फतह के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कब क्या होगा नोटिफिकेशन- 17 अप्रैल नॉमिनेशन की आखिरी तारीख- 24 अप्रैल कागज़ात की जांच की आखिरी तारीख- 25 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख- 27 अप्रैल वोटिंग- 12 मई मतगणना- 15 मईThe 3rd list of candidates for the upcoming assembly elections is here.
We wish candidates the very best! pic.twitter.com/DoB0cXaRwy — BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 20, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)