बेंगलुरु: कहते हैं कि सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता. इस सियासी कहावत को मजबूत बनाती ये खबर कर्नाटक से जहां 12 मई को चुनाव होने हैं. दरअसल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगरप्पा के बेटों के बीच राजनीतिक विरासत हासिल करने के लिए चुनावी जंग छिड़ी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री के दोनों बेटे एक-दूसरे के खिलाफ 12 मई को हो रहे विधानसभा चुनाव में उतरे हैं.


कुमार बंगरप्पा और मधु बंगरप्पा सोराबा विधानसभा सीट पर एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट का इनके पिता ने साल 1967 से 1994 तक प्रतिनिधित्व किया था. चुनाव से पहले कुमार बंगरप्पा, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वहीं यहां के मौजूदा विधायक कुमार के छोटे भाई मधु बंगरप्पा, जेडीएस से दोबारा सीट हासिल करने में जुटे हैं.


सत्तारूढ़ कांग्रेस ने यहां से राजू एम ताल्लुर को मैदान में उतारा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मधु बंगरप्पा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह चुनाव जीतेंगे क्योंकि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन से ही काम करना शुरू कर दिया था.