V Srinivasa Prasad Passed Away: कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बुरी खबर है. यहां चामराजनगर से भाजपा सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का कल रात (28 अप्रैल 2024) को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले 4 दिनों से आईसीयू में थे. 18 मार्च 2024 को श्रीनिवास प्रसाद ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उनके निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर एक मैसेज भी पोस्ट किया.
वह 76 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी भाग्यलक्ष्मी और तीन बेटियां हैं. प्रथिमा प्रसाद, पूर्णिमा और पूनम. इनके एक दामाद आईआरएस (राजस्व) अधिकारी हैं, जो हैदराबाद में जीएसटी आयुक्त (अपील) के रूप में कार्यरत हैं. सोमवार (29 अप्रैल 2024) सुबह 7:30 बजे श्रीनिवास का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा. आज सुबह 9 बजे मैसूर के दशहरा प्रदर्शनी मैदान में उनका शव अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
वी श्रीनिवास प्रसाद ने 1976 में की राजनीति में एंट्री
श्रीनिवास प्रसाद ने 1976 में तत्कालीन जनता पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. प्रसाद ने बाद में 1979 में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया. अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने जेडी (एस), जेडी (यू) और समता पार्टी का भी दामन थामा. श्रीनिवास प्रसाद ने 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया.
2016 में फिर से की बीजेपी में वापसी
वी श्रीनिवास प्रसाद ने 2013 में कांग्रेस की सदस्यता ली. 2013 में वह विधायक चुने गए और सिद्धारमैया सरकार में राजस्व और धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री बने. 2016 में उन्होंने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और फिर से भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने 2017 में भाजपा के टिकट पर नंजनगुड उपचुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. इसके बाद उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में चामराजनगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और यहां से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें
Lok Saha Election 2024: 'डायनासोर जैसे विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस', राजनाथ सिंह का सियासी वार