बेंगलुरू: कर्नाटक चुनाव सिर पर हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी, दोनों पार्टियां राज्य में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. इसी क्रम में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी को 130 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा है कि बीजेपी न तो किसी पार्टी से समर्थन लेगी और ना ही किसी पार्टी को समर्थन देगी.


राज्य में किसानों की आत्महत्या में 135 फीसदी की वृद्धि हुई- अमित शाह


अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कर्नाटक की सिद्दरामैया की सरकार आज़ाद भारत की सबसे निकम्मी और विफल सरकार रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’राज्य में किसानों की आत्महत्या में 135 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि किसानों की आत्महत्या में महाराष्ट्र में 42 फीसदी की कमी आई है.’’





अमित शाह ने आगे कहा, ‘’बीजेपी के घोषणापत्र में हमने कहा है कि किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करेंगे. इतना ही नहीं, घोषणापत्र में किसानों के लिए सिचाई के अलावा, 5000 करोड़ का फंड भी बनाया जाएगा और नारियल किसानों के लिए भी योजना बनाई जाएगी.’’


राज्य की कानून व्यवस्था के हालात भी खराब- अमित शाह


अमित शाह ने आरोप लगाया, ‘’राज्य की कानून व्यवस्था के हालात भी खराब है. 150 फीसदी वृद्धि चेन स्नेचिंग की घटनाओं में केवल बंगलुरु में हुई हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’बीजेपी की सरकार बनने पर मंदिर के चढ़ावों को मंदिर के विकास और सुविधा पर ही खर्च किया जाएगा.’’


मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’सिद्धारमैया दोनों सीटों से चुनाव हारने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ से ज्यादा रुपये का आवंटन और योजनाएं चार साल के अंदर कर्नाटक की जनता के लिए दी. अमित शाह ने कहा कि खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. मैंने जो कह दिया, वह फाइनल है.


कांग्रेस बाय हुक और बाय कुक चुनाव जीतना चाहती है- शाह


फर्जी वोटर आईडी कार्ड को लेकर भी अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा, ‘’कांग्रेस राज्य में फर्जी वोट आईडी कार्ड्स के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. कांग्रेस बाय हुक और बाय कुक चुनाव जीतना चाहती है.’’


कर्नाटक की संस्कृति को कांग्रेस ने कभी समृद्ध नहीं किया- शाह


राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि हम जोड़ने में विश्वाश करते हैं तो आपके साथी चुनाव तोड़ने वाली साज़िश कर रहे हैं. आज वो एक्सपोज़ हुए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक में कई महापुरुष हुए लेकिन कांग्रेस ने केवल टीपू सुल्तान की जयंती मनाई. कर्नाटक की संस्कृति को कांग्रेस ने कभी समृद्ध नहीं किया.’’


अमित शाह ने एलान किया है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद बीपीएल परिवारों की सभी कन्याओं को लग्न में एक मंगलसूत्र और 5000 रुपए देगी. साथ ही अमित शाह ने कहा कि वर्ग तीन और चार की भर्ती के लिए इंटरव्यू सिस्टम को भी खत्म किया जाएगा.



यह भी पढ़ें-


कर्नाटक चुनाव: बीजेपी हिंदू का मतलब नहीं जानती, मेरी मां इटली की लेकिन कुछ भारतीयों से ज्यादा भारतीय


रमजान में भी नहीं रुकेगा आतंक के खिलाफ ऑपरेशन, सीएम मुफ्ती की मांग के विरोध में सुरक्षा एजेंसियां- सूत्र


SC ने कहा- उद्घाटन हो या न हो, ईस्टर्न एक्सप्रेस वे 1 जून से लोगों के लिए खोला जाय


पत्थरबाजों को आर्मी चीफ की दो टूक, कभी नहीं मिलेगी आजादी, सेना से नहीं लड़ सकते