Karnataka: सिद्धारमैया के लिंगायत वाले बयान पर भड़के CM बसवराज बोम्मई, कहा- चुनाव में जनता जवाब देगी
Karnataka: कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का लिंगायतों को लेकर दिए बयान पर सीएम बसवराज बोम्मई ने पढ़ें क्या कुछ कहा...
![Karnataka: सिद्धारमैया के लिंगायत वाले बयान पर भड़के CM बसवराज बोम्मई, कहा- चुनाव में जनता जवाब देगी Karnataka CM Basavaraj Bommai furious over Siddaramaiah Lingayat statement said public will answer this in elections Karnataka: सिद्धारमैया के लिंगायत वाले बयान पर भड़के CM बसवराज बोम्मई, कहा- चुनाव में जनता जवाब देगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/b0c1ea23f62df220691c618d9a52d8661680872758264330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka News: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल 17 दिन बाकी है और राज्य में राजनीति गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हाल ही में ऐसा बयान दे दिया है कि बीजेपी आड़े हाथ लेने में लगी है. दरअसल, सिद्धारमैया ने लिंगायतों को लेकर कहा, राज्य में पहले से ही लिंगायत समुदाय के मुख्यमंत्री हैं और वो भ्रष्टाचार की जड़ हैं.
सिद्धारमैया के इस बयान पर कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, पूर्व सीएम को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. ये उचित नहीं. उनका ये कहना कि पूरा लिंगायत समुदाय भ्रष्ट है ये निंदनीय है. सीएम बोम्मई आगे बोले, अतीत में ब्राह्मण समुदाय का मजाक उड़ाया गया था. इससे पहले जब वे मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने लिंगायत-वीरशैव समुदाय को तोड़ने की कोशिश की थी. राज्य के लोग सिद्धारमैया को सबक सिखाएंगे.
सिद्धारमैया ने कहा था कि...
दरअसल, एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने सिद्धारमैया से पूछा था कि क्या लिंगायत समुदाय के नेता को दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए? जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि, पहले से ही लिंगायत मुख्यमंत्री हैं और वो सारे भ्रष्टाचार की जड़ हैं. कर्नाटक बीजेपी ने सिद्धारमैया के इस बयान का वीडियो शेयर करते हु ट्वीट किया. पार्टी की ओर से कहा गया, 'यह अक्षम्य है कि एक व्यक्ति जो समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहा है, अब वह कह रहा है कि समुदाय भ्रष्ट है!' बीजेपी ने सिद्धारमैया के इस बयान को लिंगायत समुदाय का अपमान बताया.
It is not right for a former CM to make a statement like this. He has stated that the entire Lingayat community is corrupt, Brahmin community had been ridiculed in the past. Earlier, he had tried to break the Lingayat-Veerashaiva community when he was the Chief Minister. The… pic.twitter.com/VJ6Ixavahb
— ANI (@ANI) April 23, 2023
अपनी सफाई में सिद्धारमैया बोले...
वहीं, इस बयान पर गरमाए मामले को देख सिद्धारमैया ने अपनी सफाई में कहा, बीजेपी इसे एक चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, मैंने केवल मुख्यमंत्री को भ्रष्ट बताया था जो भ्रष्टाचार में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा, मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है जिससे कुछ नहीं बल्कि विवाद पैदा हो.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)