बेंगलुरु: देश के तमाम न्यूज चैनल पर कर्नाटक का रण कौन जीतेगा इसपर सर्वे किए जा रहे हैं. ऐसे में सट्टा बाजार में भी कर्नाटक चुनाव को लेकर हलचल तेज़ है. सट्टा बाजार का अनुमान है कि इस बार कर्नाटक में काटें की टक्कर है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी तो कांग्रेस केवल कुछ सीट पीछे दूसरे नंबर पर रहेगी. वहीं जेडीएस तीसरे नंबर पर रहकर किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.


सट्टा बाजार का मानना है कि कोई भी पार्टी अकेले दम पर सरकार नहीं बना सकेगी. सट्टा बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 92-94 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस 89-91 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं जेडीएस 32-34 सीटें अपने नाम कर सकती है. राज्य में 224 सीट है और बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है.


एक बुकी ने कहा कि सट्टा बाजार के ये आंकड़े सेशन के आंकड़े हैं. यानि अगर कोई व्यक्ति बीजेपी के 92 सीट जीतने पर 1 लाख रुपये लगाता है और बीजेपी 92 या उससे कम सीटें लाती है तो पैसे लगाने वाले को एक लाख के दो लाख मिलेंगे. लेकिन अगर बीजेपी 93 या उसके ऊपर सीटें जीतती है तो वो व्यक्ति हार जाएगा.


वहीं अगर कोई व्यक्ति बीजेपी के 94 सीट जीतने पर 1 लाख रुपये लगाता है और बीजेपी 94 या उससे ज्यादा सीटें लाती है तो पैसे लगानेवाले को एक लाख के दो लाख मिलेंगे. लेकिन अगर बीजेपी 93 से कम सीटें जीतती है तो वो व्यक्ति हार जाएगा. ठीक इसी तरह कांग्रेस पर सट्टा लग रहा है.


कर्नाटक चुनाव: एक और सर्वे का दावा- कांग्रेस और बीजेपी बहुमत से दूर, देवगौड़ा होंगे किंगमेकर


सट्टा बाजार में बीजेपी और कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी इस पर भी सट्टा लग रहा है. बुकीज के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के 100 सीटें जीतने का भाव 2.50 रुपये यानि एक रुपया लगाने पर 2.50 रुपये मिलेंगे. मिशन 113 हासिल करने का भाव 5.2 रुपये. वहीं कांग्रेस के 100 सीटें जीतने का भाव 3.4 रुपये और और बहुमत हासिल करने का भाव 6.1 रुपये.


पार्टी की जीत के अलावा सट्टा बाजार वीआईपी सीटों पर भी सट्टा ले रहा है. जिन सीटों पर बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं उन सीटों की हार जीत पर भी बड़ा सट्टा लग रहा है. वीआईपी सीटों की बात करें तो सट्टा बाजार के आंकडें दिलचस्प गणित बयां कर रहे हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारामैया के चामुंडेश्वरी सीट पर काटें की टक्कर है तो बदामी सीट पर सिद्धरमैया की जीत निश्चित मानी जा रही है.



चामुंडेश्वरी से सिद्धारमैया की जीत का भाव- 2.4 रुपये है तो बदामी से इनकी जीत का भाव- 0.70 पैसे है. वहीं बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्ता का शिकारीपुरा सीट पर जीत का भाव 0.50 पैसे हैं. कुमारस्वामी के रामनगरा से जीत का भाव एक रुपये है तो चेनपटना से जीत का भाव 2.7 रुपये है.


कर्नाटक चुनाव की हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें


सट्टा बाजार के मुताबिक कर्नाटक चुनाव में अबतक 200 करोड़ से ज्यादा का सट्टा लग चुका है और चुनाव की तारीख नजदीक आते आते ये आंकड़ा निश्चित रुप से और बढ़ेगा. 12 मई को कर्नाटक की जनता अपनी अगली सरकार के लिए वोट करेगी. चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे जब ये पता चल जाएगा की सट्टा बाजार के आंकड़े कितने सही साबित होते हैं.


बेंगलुरू में करीब 10 हजार वोटर आई कार्ड बरामद, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप