Karnataka Election 2023: सट्टा बाजार चलाने वाले सटोरियों ने कर्नाटक में कांग्रेस पर अपना पैसा लगाया है, जहां बुधवार को 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. कहा गया है कि सबसे पुरानी पार्टी लगभग 120-130 सीटों के साथ 'उल्लेखनीय जीत' हासिल कर सकती है. सटोरियों ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अधिकतम 80 सीटें जीतेगी, जबकि जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) को 37 सीटें मिलने की उम्मीद है.


हापुड़ के सट्टा बाजार के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि कांग्रेस को 110 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को अधिकतम 75 सीटें मिलने का अनुमान है. इस बीच, फलौदी सट्टा बाजार से जुड़े लोगों ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को 137 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि भाजपा को केवल 5 सीटें मिलने की उम्मीद है. फलौदी सट्टा बाजार ने जनता दल-सेक्युलर को 30 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. 


पालनपुर सट्टा बाजार के मुताबिक कांग्रेस को 141 सीटें मिलेंगी 


पालनपुर सट्टा बाजार के अनुसार, कांग्रेस को 141 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि भाजपा को 57 सीटें मिलने का अनुमान है. जद-एस को 24 सीटें मिलने की संभावना है. ये संख्याएं कांग्रेस पार्टी के लिए एक अनुकूल परिणाम का संकेत देती हैं, जो अपने प्रतिद्वंद्वियों पर महत्वपूर्ण बढ़त का सुझाव देती हैं. कुल मिलाकर सट्टा बाजार ने 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 120 से 130 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. सट्टेबाजों को अनुमान है कि भाजपा को 70 से 80 सीटें मिल सकती हैं.


विभिन्न पोल में भी कांग्रेस भाजपा से कहीं आगे 


हालांकि अबतक हुए एग्जिट पोल में भी कांग्रेस के प्रदर्शन की संभावनाओं अच्छा बताया गया है. विभिन्न पोल में भी कांग्रेस भाजपा से कहीं आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है. एबीपी न्यूज-सीवोटर ने कांग्रेस को अधिकतम 112 सीटें यानी बहुमत से एक कम सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़ ने 118 सीटें, टाइम्स नाउ-ईटीजी ने 113 सीटें, टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने 109 सीटें बहुमत से 4 कम, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क ने 108 सीटें बहुमत से 5 सीटें कम, सुवर्णा न्यूज-जन की बात ने 106 सीटें बहुमत से 6 कम, और न्यूज नेशन-सीजीएस ने कांग्रेस के लिए 86 अधीकतम सीटें मिलने का अंदेशा जताया है. कुल मिलाकर यह है कि कांग्रेस को या तो बहुमत मिलेगा या फिर वो उसके करीब पहुंच सकती है. 



यह भी पढ़ेंः Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे कम कितनी सीट मिलने का अनुमान? जीत की कितनी संभावना