Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए BJP MLC ने छोड़ा पद, पार्टी से इस्तीफा देने की संभावना
Karnataka Elections 2023: मंजूनाथ ने कहा कि टिकट के लिए मेरे अनुरोध का बीजेपी की तरफ से कोई संकेत नहीं हैं. कुछ नेताओं के बच्चों के नाम सूची में पाए गए हैं. मैं इस बार निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा.
Karnataka Elections: बीजेपी नेता और एमएलसी अयानूर मंजूनाथ ने बीते सोमवार को कहा था कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और शिवमोग्गा निर्वाचन क्षेत्र से कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, वह किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे, उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है. बता दें कि मंजूनाथ शिमोगा से 12वीं लोकसभा के सदस्य थे और उन्होंने कांग्रेस के सारेकोप्पा बंगारप्पा को हराया था. इससे पहले साल 1994-98 के दौरान वे कर्नाटक विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं.
टिकट के लिए बीजेपी से कोई संकेत नहीं
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा से नाराज अयानूर मंजूनाथ का बयान ऐसे समय पर आया है, जब ईश्वरप्पा ने शिवमोग्गा सीट से अपने बेटे केई कांतेश के लिए टिकट सुरक्षित करने के प्रयास किया है. वर्तमान में भी इसका प्रतिनिधित्व ईश्वरप्पा ही कर रहे हैं. मंजूनाथ ने शिवमोग्गा में कहा कि टिकट के लिए मेरे अनुरोध का बीजेपी की तरफ से सम्मान करने के कोई संकेत नहीं हैं, इसके बजाय कुछ नेताओं के बच्चों के नाम सूची में पाए गए हैं. मैं इस बार निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा. मैं जल्द ही मेरे एमएलसी पद से इस्तीफा दे दूंगा.
चुनाव लड़ने की दी चुनौती
कर्नाटक चुनाव को लेकर अयानूर मंजूनाथ ने ईश्वरप्पा या कांतेश को उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी. उन्होंने ईश्वरप्पा पर उनके बेटे कांतेश के लिए टिकट मांगने के लिए, पार्टी बनाने के लिए उनके साथ काम करने वाले लोगों के लिए और साथ ही कथित रूप से उनके खिलाफ कुछ टिप्पणियां करने के लिए भी निशाना साधा था. रिपोर्ट के अनुसार, ईश्वरप्पा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि उनके बेटे को इस बार शिवमोग्गा से बीजेपी का टिकट मिले, जहां से मंजूनाथ भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं.
इस्तीफा वाले तीसरे बीजेपी एमएलसी होंगे मंजूनाथ
अगर मंजूनाथ इस्तीफा देते हैं तो वह 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पुत्तन्ना और बाबूराव चिंचनसुर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बीजेपी एमएलसी होंगे. पुत्तन्ना और चिंचनसुर दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस ने पुत्तन्ना को बेंगलुरु के राजाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है और चिंचनसुर के कलाबुरगी जिले के गुरमिटकल से मैदान में उतरने की संभावना है. बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक में बीजेपी को मोदी मैजिक की आस! चुनाव से पहले 20 रैलियां करेंगे PM