Karnataka Election 2023 : कर्नाटक के विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सभी पार्टिया राज्य के वोटरो को लुभाने में लगी है. वहीं बीजेपी कांग्रेस के साथ अब बीएसपी भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में मुम्बई कर्नाटक इलाके में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने वोटर्स को लगातार साधने की कोशिश कर रही है. कर्नाटक के एक क्षेत्र बॅाम्बे कर्नाटक की बात करे तो यहा कांग्रेस अपना पुराना रिकोर्ड लगातार बनाए रखने की कोशिश कर रही है. तो वही बीजेपी अपना पुराना रिकार्ड लगातार कायम रखने को बेताब है.
कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बाम्बे कर्नाटक क्षेत्र की 50 सीटें आती है. बाम्बे कर्नाटक क्षेत्र में हावेरी,धरवाड़, बेलगाम,बीजीपुर, हुबली, बागलकोट, और गदग जिले आते है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों को टहा जातिगत समीकरणो से बड़ी उम्मीदें है.
बॅाम्बे कर्नाटक पर बीजेपी और कांग्रेस की पैनी नजर
बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक लिंगायत समुदाय को साधने के लिए कांग्रेस ने उनकी अलग धर्म के दर्जे की मांग मानकर बड़ा गेम खेल दिया है. वहीं बीजेपी ने लिंगायत को साधने के लिए बीएस येदुरप्पा को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. इसके अलावा दलितों पर दोनों पार्टियां बराबर की दावेदारी कर रही है लेकिन पिछले चुनाव में दलितों ने कांग्रेस में वोट किया था.
अगर वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो 50 सीटों में से कांग्रेस को 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी को 15 सीट और जेडीएस को सिर्फ एक ही सीट मिली थी. यह सीट मुंबई कर्नाटक के तहत आने वाली सीटें थी. वहीं इस चुनाव में अन्य के खाते में केवल 4 सीटें ही आई थी. वहीं 2013 में हुए चुनाव में 38 % वोट कांग्रेस को, 27 % वोट बीजेपी को, 11 % वोट जेडीएस को और 10 % वोट अन्य को मिले थे.
क्या येदुरप्पा जिताएंगे बीजेपी को बाम्बे कर्नाटक
येदुरप्पा जहां 2008 विधानसभा चुनाव में अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे थे तो दूसरी ओर 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी में वापसी कर चुके थे. बाम्बे कर्नाटक क्षेत्र लिंगायत आबादी बाहुल्य क्षेत्र है और येदुरप्पा भी इसी समुदाय से आते है. बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनाव में बाम्बे कर्नाटक में कमल खिलाना चाहती है. बिजेपी येदुरप्पा के दम पर 50 में से 30 सीटों का टारगेट बनाई हुई है. वहीं कर्नाटक में बीजेपी के तीन दिग्गज इसी क्षेत्र से आते है.
1. पूर्व मुख्यमंत्री जपदीश शेट्टर हुबली से विधायक.
2. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पह्लाद जोशी.
3. केंद्रिय मंत्री रमेश जिगजिगानी.