Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से टिकटों की मारामारी भी शुरू हो चुकी है. टिकट को लेकर बीजेपी में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र की सीट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. इसको लेकर अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा बयान दिया है.
मुख्यमंत्री बोम्मई ने साफ कहा कि इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड ही लेगा. सीएम बोम्मई ने शुक्रवार (31 मार्च) को कहा, "बीवाई विजयेंद्र को कहां से टिकट मिलेगा, इसका फैसला उनके पिता बीएस येदियुरप्पा और पार्टी के संसदीय बोर्ड को लेना है. बता दें कि विजयेंद्र को कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धरमैया के खिलाफ वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है.
'येदियुरप्पा ही लेंगे अंतिम फैसला'
उन्होंने कहा, "जैसा कि हमारे वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि हम वरुणा में कड़ी टक्कर देंगे. उन्होंने भी विजयेंद्र को मैदान में उतारने की इच्छा जताई है. यह उस क्षेत्र के लोगों की भी इच्छा है." सीएम बोम्मई ने आगे कहा, "अंतिम निर्णय येदियुरप्पा के साथ-साथ बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से लिया जाएगा." बोम्मई का यह बयान येदियुरप्पा के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को सिद्धरमैया के खिलाफ लड़ने की संभावनाओं से इनकार किया था.
पार्टी ने येदियुरप्पा को फ्री हैंड दिया
बता दें कि 80 वर्षीय येदियुरप्पा ने चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें पोस्टर बॉय बना रखा है. बीजेपी ने इस चुनाव में येदियुरप्पा को फ्री हैंड दे रखा है. टिकटों का बंटवारा भी उनके ही हिसाब से होगा. केंद्रीय नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि टिकट वितरण से लेकर नई सरकार के गठन तक का कार्य येदियुरप्पा के नेतृत्व में ही होगा.