Karnataka Election 2023: कितने मतदाता पहली बार करेंगे वोट, राज्य में कितनी हैं महिला वोटर्स की संख्या, जानिए
Karnataka Election 2023 : चुनाव आयोग ने कर्नाटक चुनाव की तारीखो का एलान कर दिया है. सूबे में एक चरण में 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे सबके सामने होंगे.
Karnataka Election 2023 : कर्नाटक चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने बताया कि 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे सामने आऐंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5,21,73,579 करोड़ है. उन्होंने बताया कि राज्य में महिला वोटर्स की संख्या 2.59 करोड़ है. इस बार कर्नाटक में नए वोटर्स की संख्या 9.17 लाख है.
चुनाव आयोग के मुताबिक वर्तमान में राज्य में 80 साल से ज्यादा उम्र के 12.15 लाख और 5.55 लाख दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं 224 निर्वाचन क्षेत्रों वाले राज्य में अनुसूचित जाति के लिए 36 और अनुसूचित जनजाति के लिए 15 सीटें आरक्षित हैं. राज्य में 42,756 ट्रांसजेंडर वोटर्स है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को 2024 का सेमीफाइनल भी बताया जा रहा है.
क्या है गठबंधन का गणित?
बीजेपी राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वहीं, कांग्रेस भी कर्नाटक चुनाव में अपने दम पर ताल ठोकने को तैयार है. आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम भी अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि, जेडीएस और बीआरएस साथ में कर्नाटक विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. जेडीएस एक बार फिर से किंग मेकर बनने की तैयारी कर रही है.
निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. वहीं राज्य में 240 मॉडल स्टेशन भी बनाए जाऐंगे. उन्होंने कहा 80 साल के बुजुर्ग घर से ही वोट कर सकेंगे और हम नए वोटर्स को जोड़ने पर जोर दे रहे है. राजीव कुमार ने कहा "हम मतदान के दिन को एक जोश, उत्साह, रंगों और त्योहार की तरह क्यों नही मान सकते ? युवा यह सोचता है कि उसका वोट सरकार के निर्णय लेने को प्रभावित नही कर सकता है." कर्नाटक चुनाव पर केवल राज्य के लोगों की नहीं बल्कि पूरे देश की नजर है. अब 13 मई के बाद पता चलेगा कौन सी पार्टी 2024 के लिए गेम चेंजर साबित होती है.