Karnataka Election Voting Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान के बीच बारिश भी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ-साथ काफी व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की है. इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक भारी वर्षा हो सकती है.


वहीं, मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी उपमंडल के शिमोगा, हासन, कोडागु और चिकमगलूर जिलों में भारी वर्षा की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने एडवाइजरी में सिफारिश की है कि नागरिक स्थानीय मौसम की स्थिति के प्रति सतर्क रहें, विशेष रूप से बाहर निकलते समय. आईएमडी ने बुधवार को बेंगलुरु में गरज के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. बता दें कि आज कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
 
5.3 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट


राज्य भर के 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालेंगे. कर्नाटक की लड़ाई में प्रमुख राजनीतिक दलों में भाजपा, कांग्रेस और  जद (एस) हैं. सरकार बनाने के लिए साधारण बहुमत का आंकड़ा 113 सीटों का है. कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में लगभग 42.5 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. 37,777 स्थानों पर बनाए गए 58,545 मतदान केंद्रों पर 5.3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाता सूची में 11.7 लाख युवा मतदाता, 12.2 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता जो 80 वर्ष या उससे अधिक हैं, और 5.7 लाख विकलांग व्यक्ति (PwD) वर्ग के मतदाता शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया में लगभग 4 लाख मतदान कर्मी शामिल हैं.