Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम ने BJP से दिया इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, अमित शाह के घर मीटिंग शुरू
Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक चुनाव को लेकर हर तरह के नये-नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करने के लिए हमारे स्पेस को फॉलो करें.
बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, "हर कोई खुश है. उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद किसी को कोई नाराजगी नहीं है.
गृह मंत्री अमित शाह के घर कर्नाटक चुनाव को लेकर मीटिंग चल रही है. इसी बीच कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट नहीं मिलने पर विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
कहा जा रहा है कि बीएस येदियुरप्पा अपने बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं इसलिए पेंच फंस रहा है और बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं कर रही है.बीएस येदियुरप्पा ने टिकट बंटवारे से पहले कहा था कि मौजूदा विधायक के टिकट कट सकते हैं.
आज यानी मंगलवार (11 अप्रैल) की शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) 224 सीटों में से 170 या 180 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.
कांग्रेस ने अब तक 224 सीटों में से 166 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
कांग्रेस ने अब तक 224 सीटों में से 166 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
खबर है कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक राज्य नेतृत्व ने दूसरे राज्यों के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों से अधिक से अधिक कर्नाटक में सभाएं करने को कहा है. जिन नेताओं की मांग की गई है उनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है न कि कांग्रेस जैसी तानाशाही पार्टी. बोम्मई ने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले अच्छे से सोच रही है और विस्तार से बात कर रही है.
बैकग्राउंड
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर हर तरह के नये-नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज प्राप्त करने के लिए हमारे स्पेस को फॉलो करें. बीते 29 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. 10 मई को एक चरण में वोटिंग होनी है और 13 मई को परिणाम आएंगे. 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होगा.
बीजेपी जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज (मंगलवार) अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. माना जा रहा है कि रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी की जाएगी. सीएम बोम्मई ने घोषणा की है कि वह शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
कर्नाटक में बीजेपी की लगभग 32 सीटों में पेंच फंसा हुआ है और उस पर समन्वय बिठाने का प्रयास जारी है. पहली लिस्ट में बीजेपी अपने 150 से 160 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे.
नामांकन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल
कर्नाटक सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को एक दिवसीय विचार-विमर्श किया, जिसमें हाल ही में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किए गए सुझावों को शामिल किया गया. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. वोटों की गिनती 13 मई को होगी. हालांकि, इस बात की संभावना है कि विद्रोह को रोकने के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन से कुछ दिन पहले कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -