Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस रिवर्स गेयर की सरकार है- अमित शाह
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स और ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.
LIVE
Background
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.
नामांकन की समय सीमा समाप्त
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि सोमवार (24 अप्रैल) को थी. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में कुल 2,613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 2,427 पुरुष उम्मीदवार हैं और 184 महिला उम्मीदवार हैं, बाकी दो अन्य हैं. इसके अलावा, करीब 517 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा
दक्षिणी राज्य में प्रचार अभियान तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने रोड शो और रैलियां करने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो के एक दिन बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मैसूरु और चामराजनगर के कुछ हिस्सों का दौरा करने के लिए तैयार हैं. इसे पुराना मैसूर क्षेत्र कहा जाता है, जो वोक्कालिगा क्षेत्र है.
सिद्धारमैया और कुमारस्वामी पर नड्डा ने लगाए आरोप
जेपी नड्डा ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी पर राज्य में केंद्रीय योजनाओं पर रोक लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने चिक्कबल्लापुर जिले के सिडलगट्टा में एक रोड शो के दौरान यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा 'पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी की सरकारों ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन को रोकने के लिए अड़चनें पैदा कीं. पीएम यशस्वी योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं को बंद कर दिया गया. इससे पहले सिद्धारमैया की सरकार ने भी यही काम किया था'.
Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस रिवर्स गेयर की सरकार है
अमित शाह ने कहा,' आने वाले चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सर्कार बनाइये हमारे प्रत्याशी को विधायक बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि ये चुनाव है कर्णाटक के भविष्य को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है. विकसित बनाने का चुनाव है. कांग्रेस की सर्कार बनी तो रिवर्स गेयर में कर्णाटक का भविष्य चला जायेगा.''
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने बुधवार से उतरेंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने उतरेंगे. वो बेलगावी और बागलकोट में प्रचार करेंगे.
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने बुधवार से उतरेंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने उतरेंगे. वो बेलगावी और बागलकोट में प्रचार करेंगे.
Karnataka Election 2023 Live: अमित शाह- प्रियंका गांधी की रैली आज
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव 10 मई को हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राज्य में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार करेंगे. प्रियंका गांधी दक्षिण कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित करेंगी, वहीं शाह उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में प्रचार करेंगे.