Karnataka Election 2023 Live: CM बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा, कहा-बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, कुछ क्षेत्रों में आश्चर्यजनक परिणाम आएंगे
Karnataka Election 2023 Live: आज कांग्रेस कर्नाटक में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
LIVE
Background
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में वोटिंग में अब एक महीने से कम का समय बचा है. 10 मई को कर्नाटक में चुनाव हैं और 13 मई को नतीजे आएंगे. राज्य की 224 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस, आप, बीएसपी, एआईएमआईएम जैसी पार्टियां ताल ठोक रही हैं. वर्तमान में राज्य में बीजेपी की सरकार है. वसवराज बोम्मई राज्य के सीएम हैं. हालांकि जब साल 2018 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुई थी. कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली थी. बाद में 14 महीने में सरकार गिर गई और बीजेपी ने सरकार बना ली.
साल 1985 से ही राज्य में हर पांच में सरकार बदलने का रिवाज जारी है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस बार सत्ता बचाने में कामयाब होती है या उसका दक्षिण भारत का एकमात्र किला ध्वस्त हो जाता है. जहां बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं कांग्रेस के लिए वापसी की राह भी आसान नहीं है. वहीं जेडीएस तीसरी पार्टी के तौर पर अपना दावा मजबूत कर रही है. आम आदमी पार्टी, बीएसपी, एआईएमआईएम जैसी पार्टियां मुकाबला और दिलचस्प बना रही हैं.
कर्नाटक में कुल मतदाताओं की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.
साल 2018 चुनाव का हाल
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को बात करें तो कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी बीजेपी सरकार बनाने से रह गई थी. बीजेपी को 108 सीटें मिली थीं, लेकिन यह संख्या बहुमत के आंकड़े से 9 कम थी. इसके बाद 80 सीट जीतने वाली कांग्रेस और 37 सीट पाने वाली जनता दल सेक्युलर (JDS) ने मिलकर सरकार बनाई थी.
पोल में बीजेपी को झटका
बता दें कि एबीपी न्यूज़ सी वोटर समेत जितने भी ओपिनियन पोल कर्नाटक को लेकर हुए हैं उनमें बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को अधिक सीटें मिलती दिख रही है. ओपिनियन पोल में सत्ता परिवर्तन दिख रहा है.
Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरु
आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में चल रही है. उम्मीदवारों के नाम किसी भी पल जारी हो सकते हैं.
Karnataka Election 2023 Live: मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि राज्य की बाकी बची 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए पार्टी आज अपने चुनाव आयोग की बैठक करेगी. इससे पहले पार्टी ने अपने 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
Karnataka Election 2023 Live: बीजेपी एमएलसी अयानूर मंजूनाथ पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं
बीजेपी एमएलसी अयानूर मंजूनाथ का कहना है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और चुनाव लड़ेंगे. उनके पार्टी से इस्तीफा देने की संभावना है.
Karnataka Election 2023 Live: आज कांग्रेस दूसरी लिस्ट करेगी जारी
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कांग्रेस मंगलवार को आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है.बैठक दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे होगी.