Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में ED ने जब्त की 375 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सामान, ढाई हजार से ज्यादा लोगों पर FIR

Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक चुनाव पर नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग पाने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.

ABP Live Last Updated: 09 May 2023 01:23 PM
बीजेपी को वोट देंगे लोग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि 'कर्नाटक के लोगों ने पहले ही बीजेपी को वोट देने का फैसला कर लिया है. हम भगवान हनुमान और राम में विश्वास करते हैं, वे हमारी शक्ति के स्रोत हैं. राम के लिए जो हनुमान हैं, बजरंग बली के लिए बजरंग दल है'.





प्रह्लाद जोशी ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने विहिप के सदस्यों के साथ कर्नाटक के हुबली के नागाशेट्टी कोप्पा में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.





शिवकुमार ने की मंदिर में पूजा

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज बेंगलुरु के केआर मार्केट इलाके में अंजनेय स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की.





ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के लिए 4% ओबीसी आरक्षण खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी है. कर्नाटक सरकार ने अदालत को फिर से आश्वासन दिया कि सुनवाई की अगली तारीख तक कोई प्रवेश या नियुक्ति नहीं की जाएगी. 





सीएम बोम्मई ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने समर्थकों के साथ हुबली के विजय नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.





बैकग्राउंड

Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर हर तरह के नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज पाने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जाएगा.


नकदी, शराब, ज्वैलरी और बहुत कुछ हुआ जब्त
चुनाव आयोग ने सोमवार (8 मई) को कहा कि 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने चुनावी राज्य कर्नाटक में कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की है. कुल बरामदगी (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), गिफ्ट्स (24 करोड़ रुपये) और ड्रग्स/नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बरामदगी के संबंध में 2,896 प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई हैं. वहीं,कर्नाटक विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले 9 मार्च से 27 मार्च के बीच कुल 58 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी.


बीजेपी जीतेगी 135 सीटें
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार (8 मई) को विश्वास जताया कि बीजेपी कर्नाटक चुनाव में 135 सीटें जीतेगी. राज्य में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि दक्षिणी राज्य के विकास के लिए 'डबल इंजन सरकार' आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने रोड शो और रैलियां कीं. मुझे विश्वास है कि हम (बीजेपी) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 135 सीटें जीतेंगे.


येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, इसके नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4-5 महीने प्रचार करने के बाद भी उत्तर प्रदेश में केवल 2-3 सीटें जीतीं. कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद की बराबरी नहीं कर सकते जो देश के विकास के लिए आराम छोड़कर काम कर रहे हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.