Karnataka Election 2023 Live: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना बनेगा कर्नाटक चुनाव में बड़ा मुद्दा- कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली
Karnataka Election 2023 Live: राज्य में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं.
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने पीटीआई-भाषा से कहा, "लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा है. इस मुद्दे की वजह से राज्य में भाजपा सरकार की हार होगी.
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने एएनआई से कहा, "कांग्रेस के टिकट की बहुत मांग है. कल सीईसी की बैठक है और बैठक में हम इस पर चर्चा करेंगे और इसे अंतिम रूप देंगे. हमें एक सर्वेक्षण रिपोर्ट मिल रही है और जो कोई भी है बेस्ट को टिकट मिलेगा."
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त बचा है. सभी राजनीतिक दल दांव पेंच आजमा रहे हैं. कर्नाटक चुनाव में बेलगावी जिले की 18 विधानसभा सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां 18 में से 6 सीट मराठा बहुल है. अब महाराष्ट्र एकीकरण समिति (MES) ने बेलगावी के इन मराठा बहुल छह विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिससे अब बीजेपी और कांग्रेस के लिए इन सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
कर्नाटक में अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में है. मगर, जो पोल आए हैं,उनमें सर्वे में बीजेपी की सरकार बनती नहीं दिख रही. एबीपी न्यूज सी-वोटर के ओपनियन पोल (ABP C voter Opinion Poll) में बीजेपी को 68 से 80 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस को यहां इस बार 115 से 127 सीटें मिल सकती हैं. यदि ऐसा हुआ तो सरकार बनाने के लिए उसे कुछ ही सीटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं, इस पोल में जेडीएस 23 से 25 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग 10 मई को होगी और नतीजे 13 मई को आएंगे. इस चुनाव में जहां बीजेपी को सत्ता में वापसी करने के लिए संघर्ष करना है वहीं कांग्रेस सरकार बनाने की जद्दोजेहद में लगी है.
बैकग्राउंड
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग की तारीख की घोषणा के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. लगातार रैलियों को लेकर अपडेट आ रहे हैं. साथ ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर रही है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान होंगे. सभी सीटों के नतीजे 13 मई को आएंगे.
राज्य में इस वक्त बीजेपी की सरकार है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक में कुल मतदाताओं की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव को बात करें तो कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी बीजेपी सरकार बनाने से रह गई थी. बीजेपी को 108 सीटें मिली थीं, लेकिन यह संख्या बहुमत के आंकड़े से 9 कम थी. इसके बाद 80 सीट जीतने वाली कांग्रेस और 37 सीट पाने वाली जनता दल सेक्युलर (JDS) ने मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि यह सरकार 11 महीने में ही गिर गई और फिर बीजेपी ने सरकार बना ली.
पीएम मोदी के सहारे जीत की उम्मीद
राज्य में प्रधानमंत्री मोदी के सहारे जीत की उम्मीद बीजेपी कर रही है. सत्ता में वापसी राज्य में आम तौर पर नहीं देखी जाती मगर पीएम मोदी 20 रैली कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. राज्य में सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और जेडीएस पूरी रणनीति बना रहे हैं तो उसे सत्ता विरोधी लहर से भी लड़ना है. ऐसे में पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू ही है जो चुनाव में जीत दिलाने में मदद कर सकता है.
कर्नाटक को चुनावी राजनीति के लिहाज से छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, उनमें से हर क्षेत्र में कम से कम पीएम मोदी की तीन रैलियां करने की योजना है. इनमें हैदराबाद-कर्नाटक के कुछ इलाके, जहां करीब 40 विधानसभा सीटें हैं, वहां पीएम की ज्यादा रैलियां हो सकती हैं.
हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे का इलाका है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां खास सफलता नहीं मिली थी और पार्टी को सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -