Karnataka Election 2023 Live: हम धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकते- योगी आदित्यनाथ
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स और ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक चुनाव का प्रचार करते हुए कहा कि 1947 में धर्म के आधार पर देश बंटा. हम धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकते. हम एक और बंटवारे के लिए तैयार नहीं हैं.
कर्नाटक में चुनाव के बीच अब सूडान में फंसे भारतीयों को लेकर भी राजनीति गरम हो गई है. कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन कावेरी को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा है. सिद्धारमैया ने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में सरकार से मदद मांगी थी तब विदेश मंत्री एस जयंशकर ने उनपर राजनीतिक करने का आरोप लगाया था, लेकिन अब सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है.
आज कर्नाटक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तूफानी प्रचार करेंगे. मांड्या में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सीएम योगी रैली और रोड शो करेंगे. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सीएम योगी विजयपुरा जिले बसवेश्वर मंदिर जाएंगे, पूजन अर्चना करेंगे. 3 से 4 बजे के बीच सीएम योगी विजयपुरा जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बैकग्राउंड
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज जानने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.
जगदीश शेट्टार पर स्मृति ईरानी का हमला
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के बीजेपी छोड़ने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने धारवाड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा 'कुछ दिन पहले हमारे एक आदमी (जगदीश शेट्टार) ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा और दूसरे खेमे (कांग्रेस) में चले गए. जनता सब जानती है. मैं हुबली-धारवाड़ की जनता से कहना चाहता हूं कि जो अपने धर्म, परिवार या विचारधारा के नहीं हो सकते, वे जनता के कभी नहीं हो सकते'.
बीजेपी के प्रचार में शामिल होंगे दिग्गज नेता
दक्षिणी राज्य में प्रचार अभियान तेज हो गया है. कर्नाटक में बेलागवी और बागलकोट जिलों से आज से शुरू होने वाले बीजेपी के अभियान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज कर्नाटक में हैं और वो बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो और प्रचार करेंगे. सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली-धारवाड़ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया था. जिसके एक दिन बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मैसूरु और चामराजनगर के कुछ हिस्सों का दौरा किया था.
चुनावी मैदान में इतने पुरुष और महिला उम्मीदवार
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में कुल 2,613 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 2,427 पुरुष उम्मीदवार हैं और 184 महिला उम्मीदवार हैं, बाकी दो अन्य हैं. इसके अलावा, करीब 517 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -