Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स और ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.
LIVE
![Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना, कहा- 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/24/c37740357530ae0120bca56568795f6a1682312627145398_original.jpeg)
Background
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव की ताजा अपडेट्स और लेटेस्ट न्यूज जानने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.
कर्नाटक में नड्डा के कार्यक्रम
राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार (24 अप्रैल) को कर्नाटक पहुंचेंगे. वह चिक्काबल्लापुरा जिले के सिडलघट्टा में एक रोड शो में भाग लेंगे. इसके बाद नड्डा उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी मंदिर के दर्शन करेंगे और कई सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.
कर्नाटक में शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ की बैठक
बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार (21 अप्रैल) को जेपी नड्डा ने बीदर में रोड शो और रैली की थी. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे. विधानसभा चुनाव की बीजेपी की तैयारियों के तहत पिछले तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह कर्नाटक में थे. हालांकि, खराब मौसम के कारण देवनहल्ली में अमित शाह का रोड शो रद्द कर दिया गया था.
शाह ने किया ट्वीट
अमित शाह ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. जिसमें देवनहल्ली में प्रस्तावित बीजेपी रोड शो के लिए सड़क पर रखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट से एक व्यक्ति बारिश का पानी पोंछ रहा है.
The unwavering trust in PM @narendramodi Ji and the selfless affection for him is what the BJP has earned and it is its source of strength.
— Amit Shah (@AmitShah) April 21, 2023
Have a look at this beautiful video from Devanahalli, Karnataka. https://t.co/1OFAlZ1ibL
उन्होंने कैप्शन में लिखा 'पीएम नरेंद्र मोदी जी पर अटूट विश्वास और उनके प्रति निस्वार्थ स्नेह ही भाजपा ने अर्जित किया है और यह उसकी ताकत का स्रोत है. देवनहल्ली, कर्नाटक से इस खूबसूरत वीडियो को देखें'.
Karnataka Election 2023 Live: 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आजकल 2-3 अरबपतियों पर ही फोकस है. जबकि ध्यान किसानों, मजदूरों और छोटे वेंडरों पर होना चाहिए.अरबपतियों को बैंक से लोन आसानी से मिल जाता है और अगर कुछ हो जाता है तो आसानी से माफ हो जाता है लेकिन किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं होता हैं
Karnataka Election 2023 Live: अमित शाह ने मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक के दौरे पर हैं. कुछ दिनों पहले वे बीजेपी के लिए कैंपेन करते नजर आए थे. सोमवार को अमित शाह ने मैसूर के चामुंडेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Karnataka Election 2023 Live: जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी
चुनावी राज्य कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी गन्ना किसानों और युवाओं के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद वो सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
Karnataka Election 2023 Live: सीएम बसवराज बोम्मई ने प्रचार अभियान शुरू किया
कर्नाटक में 10 मई को मतदान है. इससे पहले सभी लोगों ने कमर कस ली है. सीएम बसवराज बोम्मई ने प्रचार शुरू कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर कर्नाटक के दौरे पर हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)