Karnataka Election 2023 Live: जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी आज जारी करेगी 'घोषणा पत्र', अमित शाह और CM हिमंता करेंगे प्रचार
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.
कर्नाटक में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी आज (1 मई) अपना 'घोषणा पत्र' जारी करेगी. बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 10:00 बजे घोषणा पत्र जारी करेंगे. इसके अलावा, राज्य में नड्डा 2 रोड शो भी करेंगे.
राहुल गांधी करेंगे जनसभाएं
कर्नाटक की सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस भी अपना दमखम लगा रही है. राज्य में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं. इसी क्रम में सोमवार (1 मई) को कर्नाटक में राहुल गांधी 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अमित शाह और सीएम हिमंता करेंगे प्रचार
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में वापसी करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी पर महिला ने फेंका मोबाइल
राज्य के मैसूरु में रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने मोबाइल फेंक दिया. जो पीएम मोदी से करीब पांच फीट की दूरी पर गिरा. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले की जांच की और पाया कि महिला कार्यकर्ता पीएम पर फूल फेंक रही थी और उत्साह में आकर फूल के साथ 'गलती से' अपना मोबाइल फेंक दिया. पीएम मोदी ने मोबाइल को गाड़ी के बोनट पर गिरते देखा और एसपीजी के जवानों को इसकी जानकारी दी. महिला ने गलत इरादे से मोबाइल नहीं फेंका था, इसीलिए एसपीजी के जवानों ने मोबाइल वापस कर दिया था.
रानीबेन्नूर में अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के रानीबेन्नूर में रोड शो किया.
#KarnatakaElections2023 | Union Home Minister Amit Shah holds a roadshow in Ranibennur, Karnataka. pic.twitter.com/mfbxe393op
— ANI (@ANI) May 1, 2023
'कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी'
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तुमकुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कुछ कर सकती है. किसी को यह ख्याल नहीं रखना चाहिए कि कांग्रेस सत्ता में आएगी। कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी'.
उन्होंने कहा कि 'यह निर्वाचन क्षेत्र (तुमकुरु) कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अक्षमता का प्रतीक है. आज, 342 गांवों में से अधिकांश गांवों में पीने का पानी और सड़क नहीं है. हम इसे कर्नाटक के सबसे कुशल निर्वाचन क्षेत्र में बदलना चाहते हैं. इसलिए हमने सबसे अच्छे उम्मीदवार को उतारा है, क्योंकि हम इस निर्वाचन क्षेत्र के महान लोगों की सेवा करना चाहते हैं'.
#KarnatakaElections2023 | I don’t think that Congress can do anything. Nobody should keep in mind that Congress will come to power. Congress will not win for the next 100 years said Assam CM Himanta Biswa Sarma at a Press Conference in Tumakuru pic.twitter.com/LwGwuJmxXM
— ANI (@ANI) May 1, 2023
येदियुरप्पा को लेकर अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'येदियुरप्पा जी ने कर्नाटक के लिए बहुत काम किया है, हमने 4% मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके लिंगायत और दलित समुदायों का आरक्षण बढ़ाया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह इन सभी आरक्षणों को वापस ले लेगी और मुस्लिम आरक्षण वापस लाएगी'.
#WATCH | Yeddyurappa ji has done a lot of work for Karnataka, we've increased reservation of Lingayat & Dalit communities by abolishing 4% Muslim reservation. If Congress comes to power, it will take all these reservations and bring Muslim reservations back: Union HM Amit Shah pic.twitter.com/0Am6ySkKg6
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पीएम मोदी पर प्रियांक खड़गे
पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'आप प्रधानमंत्री हैं, स्वाभाविक रूप से हर कोई आपके विचारों से सहमत नहीं होगा, आलोचना होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोते हुए जनता के पास जाते हैं. दुर्भाग्य से, पीएम हर बार विक्टिम कार्ड खेलते हैं'.
#KarnatakaElections2023 | You are the Prime Minister, quite naturally everybody will not agree with your views, there will be criticism but that does not mean you go to the public crying. Unfortunately, the PM plays the victim card every time: Congress MLA Priyank Kharge on PM… pic.twitter.com/Mn5n31bEJ5
— ANI (@ANI) May 1, 2023
राहुल ने बीच में रोका भाषण
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान अज़ान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका.
#WATCH कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान अज़ान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका। pic.twitter.com/Qu7N0IjbqO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023