Karnataka Election 2023 Live: जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी आज जारी करेगी 'घोषणा पत्र', अमित शाह और CM हिमंता करेंगे प्रचार

Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां बने रहिए.

ABP Live Last Updated: 01 May 2023 04:22 PM
रानीबेन्नूर में अमित शाह का रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के रानीबेन्नूर में रोड शो किया.





'कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी'

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तुमकुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कुछ कर सकती है. किसी को यह ख्याल नहीं रखना चाहिए कि कांग्रेस सत्ता में आएगी। कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी'.


उन्होंने कहा कि 'यह निर्वाचन क्षेत्र (तुमकुरु) कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अक्षमता का प्रतीक है. आज, 342 गांवों में से अधिकांश गांवों में पीने का पानी और सड़क नहीं है. हम इसे कर्नाटक के सबसे कुशल निर्वाचन क्षेत्र में बदलना चाहते हैं. इसलिए हमने सबसे अच्छे उम्मीदवार को उतारा है, क्योंकि हम इस निर्वाचन क्षेत्र के महान लोगों की सेवा करना चाहते हैं'.





येदियुरप्पा को लेकर अमित शाह ने कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'येदियुरप्पा जी ने कर्नाटक के लिए बहुत काम किया है, हमने 4% मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके लिंगायत और दलित समुदायों का आरक्षण बढ़ाया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह इन सभी आरक्षणों को वापस ले लेगी और मुस्लिम आरक्षण वापस लाएगी'.





पीएम मोदी पर प्रियांक खड़गे

पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि 'आप प्रधानमंत्री हैं, स्वाभाविक रूप से हर कोई आपके विचारों से सहमत नहीं होगा, आलोचना होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप रोते हुए जनता के पास जाते हैं. दुर्भाग्य से, पीएम हर बार विक्टिम कार्ड खेलते हैं'.





राहुल ने बीच में रोका भाषण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान अज़ान की आवाज सुनकर अपने भाषण को रोका.





अमित शाह का कर्नाटक में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रोड शो किया.





अमित शाह का कर्नाटक में रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रोड शो किया.





सीएम हिमंत ने कर्नाटक में किया रोड शो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में रोड शो किया.





सीएम हिमंत ने कर्नाटक में किया रोड शो

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कर्नाटक के तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में रोड शो किया.





घोषणापत्र के आधार पर जीतेंगे 135 से 140 सीटें

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 'घोषणापत्र में सभी बिंदुओं को शामिल किया गया है और यह एक बहुत अच्छा घोषणापत्र है. इसके आधार पर हम राज्य में आगामी चुनावों में लगभग 135 से 140 सीटें जीतने जा रहे हैं'.





सीएम बोम्मई ने कांग्रेस पर कसा तंज

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के क्राईपीएमपेसीएम सोशल मीडिया अभियान पर कहा कि 'पीएम कभी नहीं रोए, यह कांग्रेस है जो पिछले 9 सालों से रो रही है और लोगों को भी उनके लिए सहानुभूति नहीं है'.





सीएम बोम्मई ने कांग्रेस पर कसा तंज

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस के क्राईपीएमपेसीएम सोशल मीडिया अभियान पर कहा कि 'पीएम कभी नहीं रोए, यह कांग्रेस है जो पिछले 9 सालों से रो रही है और लोगों को भी उनके लिए सहानुभूति नहीं है'.





कांग्रेस से अलग है हमारा घोषणापत्र

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'हमारा घोषणापत्र कांग्रेस के घोषणापत्र से अलग है, जो गारंटी की बात करता है, जिसकी वारंटी पुरानी हो चुकी है. हमारे घोषणापत्र में एक यथार्थवादी, प्राप्त करने योग्य वादा शामिल है जो कर्नाटक के युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों, मध्यम वर्ग, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। हमारा घोषणापत्र 6 विषयों पर केंद्रित है.





CryPMPayCM ट्रेंड पर नलिन कटील ने साधा निधाना

'यह पहला पीएम है जिसे मैंने लोगों के सामने रोते देखा है' प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान के बाद काउंटी भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CryPMPayCM के तहत ट्वीट करना शुरू कर दिया है और आधिकारिक कांग्रेस पेज भी हैशटैग अभियान में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.


उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी देश के ही नहीं विश्व के भी नेता हैं, कांग्रेस का टारगेट उनका उपहास उड़ाना है. कांग्रेस पहले ही चुनाव हार चुकी है. इसलिए वे यह सब कर रहे हैं. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और हमेशा खामोशी के मूड में रहते थे'.





बैकग्राउंड

Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जायेंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जायेगा.


कर्नाटक में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी आज (1 मई) अपना 'घोषणा पत्र' जारी करेगी. बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 10:00 बजे घोषणा पत्र जारी करेंगे. इसके अलावा, राज्य में नड्डा 2 रोड शो भी करेंगे.


राहुल गांधी करेंगे जनसभाएं
कर्नाटक की सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस भी अपना दमखम लगा रही है. राज्य में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं. इसी क्रम में सोमवार (1 मई) को कर्नाटक में राहुल गांधी 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.


अमित शाह और सीएम हिमंता करेंगे प्रचार
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में वापसी करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे.


पीएम मोदी पर महिला ने फेंका मोबाइल
राज्य के मैसूरु में रोड शो के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने मोबाइल फेंक दिया. जो पीएम मोदी से करीब पांच फीट की दूरी पर गिरा. कर्नाटक पुलिस ने इस मामले की जांच की और पाया कि महिला कार्यकर्ता पीएम पर फूल फेंक रही थी और उत्साह में आकर फूल के साथ 'गलती से' अपना मोबाइल फेंक दिया. पीएम मोदी ने मोबाइल को गाड़ी के बोनट पर गिरते देखा और एसपीजी के जवानों को इसकी जानकारी दी. महिला ने गलत इरादे से मोबाइल नहीं फेंका था, इसीलिए एसपीजी के जवानों ने मोबाइल वापस कर दिया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.