Karnataka Election 2023 Live: प्रियांक खरगे को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक चुनाव पर नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग पाने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.
LIVE
Background
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर हर तरह के नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज पाने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जाएगा.
बीजेपी नेता को भी नोटिस जारी
भारत के चुनाव आयोग ने बुधवार (3 मई) को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और पार्टी नेता प्रियांक खरगे को कर्नाटक चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नालायक बेटा' कहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कहने पर चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता बासनगौड़ा पाटिल यतनाल को भी नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग की यह कार्रवाई 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों को 'चर्चा के गिरते स्तर' पर परामर्श जारी करने के एक दिन बाद आई है.
आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों पर पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला
कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में लगभग सभी पार्टियां रेस में हैं. इन पार्टियों में कई उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड भी है. अब इनके बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. इलेक्शन वॉच ऑर्गनाइजेशन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के पास 31 प्रतिशत, बीजेपी के पास 30 प्रतिशत और जेडीएस के पास 25 प्रतिशत उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं. ये रिकॉर्ड भारत के चुनाव आयोग के हलफनामों में दायर हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव-2023 में उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ वित्तीय, शैक्षिक, लिंग और अन्य विवरणों का विश्लेषण करने वाली नवीनतम एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, 221 उम्मीदवारों में से 69 कांग्रेस से हैं. 224 उम्मीदवारों में से 66 बीजेपी से हैं. 208 उम्मीदवारों में से 52 जेडीएस से हैं. 208 उम्मीदवारों में से 30 (14 प्रतिशत) आम आदमी पार्टी से हैं, जिन्होंने अपने हलफनामों में खुद के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है.
बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विजयनगर में हनुमान चालीसा का पाठ किया.
#WATCH | Karnataka: Vishva Hindu Parishad and Bajrang Dal recite Hanuman Chalisa in Vijayanagar in order to protest against the Congress manifesto for Karnataka elections. pic.twitter.com/aZsqkECmQT
— ANI (@ANI) May 4, 2023