Karnataka Election 2023 Live: धुंआधार प्रचार में जुटी बीजेपी, कर्नाटक में आज तीन जनसभाएं करेंगें पीएम नरेंद्र मोदी
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक चुनाव पर नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग पाने के लिए हमारे स्पेस को जरूर फॉलो करें.
LIVE
![Karnataka Election 2023 Live: धुंआधार प्रचार में जुटी बीजेपी, कर्नाटक में आज तीन जनसभाएं करेंगें पीएम नरेंद्र मोदी Karnataka Election 2023 Live: धुंआधार प्रचार में जुटी बीजेपी, कर्नाटक में आज तीन जनसभाएं करेंगें पीएम नरेंद्र मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/ffdb853eb78057791e89b8f606e480f61683085845585693_original.jpeg)
Background
Karnataka Election 2023 Live: नमस्कार, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के हमारे एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर हर तरह के नये अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज पाने के लिए हमारे इस स्पेस को जरूर फॉलो करें. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किये जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियां
कर्नाटक में बुधवार (3 मई) को बीजेपी के स्टार प्रचारक और पीएम नरेंद्र मोदी की तीन जनसभाओं का कार्यक्रम है. ये सुबह से लेकर शाम तक चलेगा. इसकी शुरुआत सुबह 11:00 बजे से होगी, जहां वो कोलनाडू ग्राम एनएच 66, मुल्की सिटी मुदाबिदारे में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 01:15 बजे गौरीकेरे, आईआरबी टोल के पास, हट्टीकेरे ग्राम, अंकोला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 03:15 बजे बेलवाड़, बेल होंगला, गोडचिनमालकी फॉल्स रोड में एक जनसभा में उनका संबोधन होगा.
बीजेपी ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस की स्टार प्रचारक और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर बीजेपी ने कटाक्ष किया. मंगलवार (2 मई) को बीजेपी ने कहा कि भगवा पार्टी लोकतंत्र की चोरी कर रही है और लोगों से सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया है. दरअसल, चुनावी राज्य कर्नाटक में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि आजकल देश में तरह-तरह के चोर हैं, कोई घरों में चोरी करता है. अब कुछ 'सरकारें चुराने वाले' चोर भी आ गए हैं, लोकतंत्र की चोरी कर रहे हैं. उनको रोको.
कांग्रेस पर सीएम बोम्मई ने साधा निशाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को 'धोखाधड़ी' करार दिया और दावा किया कि अधिकांश कार्यक्रमों की घोषणा मौजूदा भाजपा बीजेपी सरकार ने की थी. बोम्मई ने कहा कि एक ओर बीजेपी देशभक्ति और देश की सुरक्षा के आधार पर वोट मांग रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने देश को बांटने के लिए देशद्रोहियों से हाथ मिला लिया है.
कांग्रेस-जेडीएस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान सालाना 30 हजार करोड़ का विदेशी निवेश (FDI) आता था. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 3 साल में निवेश बढ़कर 90,000 हजार करोड़ सालाना हुआ'.
During the Congress JD (S) government, 30,000 crores of foreign investment (FDI) used to come annually. Investment increased to 90,000 thousand crores annually in 3 years after the formation of the double engine government: PM Narendra Modi at Ankola in Uttara Kannada district,… pic.twitter.com/9WWjZkYFIO
— ANI (@ANI) May 3, 2023
बजरंग दल को पीएफआई से जोड़ना शर्मनाक
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि 'कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और उसमें बजरंग दल को पीएफआई से जोड़ा है। यह बहुत ही शर्मनाक है कि वे समाज के विकास और लाभ के लिए काम करने वाले एक दल की तुलना एक ऐसे समूह से कर रहे हैं जिसने कई आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया है'.
उन्होंने कहा कि 'वे हम पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा धर्म के नाम पर समाज को बांटा है. कांग्रेस की इस शर्मनाक बात का बजरंग दल विरोध करेगा'.
Telangana | Congress issued the party manifesto for the Karnataka election and has connected Bajrang Dal with the PFI in it. This is very shameful that they are comparing a dal that is working for the development and benefit of society with a group that has promoted several… pic.twitter.com/pMWkg0lICz
— ANI (@ANI) May 3, 2023
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)