Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, पीएम मोदी का मेगा रोड शो- 3 बड़ी चुनावी रैलियां
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक चुनाव के एबीपी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. विधानसभा चुनाव की लेटेस्ट अपडेट्स और ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
![Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, पीएम मोदी का मेगा रोड शो- 3 बड़ी चुनावी रैलियां Karnataka Election 2023 Live: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र, पीएम मोदी का मेगा रोड शो- 3 बड़ी चुनावी रैलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/67e4892881319572ab5e7972f0934dba1682998514657398_original.jpeg)
Background
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में 10 मई को एक चरण में मतदान होगा और 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो जाएगा. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान में बस कुछ ही दिन बचे हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वरजी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कर्नाटक के शिवमोगा, दावणगेरे में रैली और चिकमंगलूर में रोड शो करेंगे. वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा की भी एक रैली और 3 रोड शो होंगे.
पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे प्रचार
बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के जुड़वां जिलों में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी का आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग, विजयनगर और सिंधनूर में चुनावी रैली करेंगे. कलबुर्गी में शाम 06:00 बजे पीएम मोदी का मेगा रोड शो होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आज मैसूर और चामराजनगर में 3 रैली होंगी. बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में 3 रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी पर राहुल का हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (1 मई) को चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने हाई-वोल्टेज अभियान के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखा हमला करते हुए कहा था कि 'मोदी जी, ये चुनाव आपके बारे में नहीं हैं'. राहुल गांधी ने तुरुवेकेरे में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मोदी जी, आप जब यहां चुनाव प्रचार के लिए आते हैं तो कर्नाटक के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं. आप केवल अपने बारे में बात करते हैं. आपको लोगों को बताना चाहिए कि आपने पिछले तीन साल में कर्नाटक के लिए क्या किया? आपको यह भी बताना चाहिए कि आप अगले पांच साल में राज्य के युवाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए क्या करने जा रहे हैं'.
'कर्नाटक चुनाव बीजेपी हारेगी'
पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर उन्हें (बीजेपी को) अपने प्रदर्शन पर भरोसा है तो मोदी जी और उनके बड़े नेताओं को वहां क्यों तैनात किया गया है? यह बीजेपी पार्टी की हताशा को दर्शाता है. क्योंकि उनके पास बीजेपी पार्टी के पक्ष में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कोई विकल्प न पाकर वे (बीजेपी) कांग्रेस का राग अलाप रहे हैं. कर्नाटक चुनाव बीजेपी पार्टी हारेगी'.
#KarnatakaElections2023 | If they (BJP) have had any confidence in their own performance, then why is Modi Ji & his honchos of leaders deployed there? This portrays the desperation of the BJP party…because they don’t have the issue in favour of the BJP party. So finding no… pic.twitter.com/oD0HoZOpHl
— ANI (@ANI) May 2, 2023
राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 'पीएम मोदी ने यहां आकर कहा कि कांग्रेस ने उन पर 91 बार हमला किया. वह कर्नाटक के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि भाजपा सरकार क्या करेगी. मोदी ही नहीं इस दुनिया में और भी लोग हैं. उन्हें अपनी पार्टी के अन्य नेताओं, युवाओं और महिलाओं के बारे में बोलना चाहिए'.
#WATCH | PM Modi came here and said that Congress attacked him 91 times. He is not saying anything about Karnataka. He should tell what the BJP govt will do. Not only Modi but there are also other people in this world. He should speak about other leaders of his party, youth &… pic.twitter.com/FnXYZ1Wiew
— ANI (@ANI) May 2, 2023
'हम बहुमत हासिल करेंगे'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा 'हम बहुमत हासिल करेंगे'.
#WATCH | "We will get majority," says Congress president Mallikarjun Kharge after the launch of party's manifesto for the upcoming #KarnatakaElections pic.twitter.com/tS2caRGNPr
— ANI (@ANI) May 2, 2023
कांग्रेस के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी
इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य नेता मौजूद हैं.
#WATCH | Congress releases the party's manifesto for the #KarnatakaElections2023
— ANI (@ANI) May 2, 2023
Party president Mallikarjun Kharge, former Karnataka CM and LoP Siddaramaiah, party state president DK Shivakumar and other leaders are present on the occasion. pic.twitter.com/yMIdCZy0Km
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)