Karnataka Election 2023 : बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने दम पर कर्नाटक के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. मायावती ने कर्नाटक राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. वहीं पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीएसपी ने राज्य में केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी.


दरअसल, 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने एक सीट जीतकर इतिहास रच दिया था. बीएसपी 2018 में चौथे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. बीएसपी ने कर्नाटक के कोल्लेगल सीट को जीतकर अपना खाता खोला था.


इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव मई में होने की संभावना है. ऐसे में सवाल यह बनता है कि क्या मायावती की पार्टी इस बार कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे पाएंगी?


2018 में कोल्लेगला सीट जीती थी बीएसपी


एन महेश ने कोल्लेगल सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर 71792 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. वही उनके सामने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे एआर कृष्णामूर्ति को 52338 वोट मिले थे. इस सीट पर बीजेपी के जीएन नंजूड़ा स्वामी को 39690 वोट मिले थे. 2018 में बीएसपी को राज्य में 0.3 फीसदी वोट मिले. 


मायावती ने ट्वीट कर दी जानकारी 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में कहा, "कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होने वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के संम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रुप दे दिया गया." 


चुनाव आयोग ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखो का ऐलान नही किया है. रिपोर्ट्स की माने तो, चुनाव आयोग रविवार या अगले हफ्ते की शुरुआत में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.


यह भी पढे़ं : Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP, टिकट बंटवारे को लेकर किया ये एलान