Karnataka Election 2023: कर्नाटक में कौन जीतेगा? इन 3 प्री-पोल सर्वे में जनता ने कर दिया इशारा, सीटें भी बता दीं
2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बड़ा चुनावी युद्ध चल रहा है. चुनाव प्रचार के शोर आज से थम जाएंगें और 10 मई को कर्नाटक विधानसभा में होने वाली मतदान पर सभी राजनीतिक पंडितों की निगाहें टिकी हैं.
Karnataka Elections 2023: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बड़ा चुनावी युद्ध चल रहा है. चुनाव प्रचार के शोर आज से थम जाएंगें और 10 मई को कर्नाटक विधानसभा में होने वाली मतदान पर सभी राजनीतिक पंडितों की निगाहें टिकी हैं. 10 मई को मतदाता जिस भी पार्टी के पक्ष में अपना मतदान करेंगे और उसके जो परिणाम आएंगे वो अगले कुछ सालों लिए राज्य की दिशा और दशा को तय करने वाला होगा. ऐसे में सवाल है कि क्या सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर्नाटक के रण को फिर से जीतेगी या विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) 1999 के बाद अपनी सरकार की वापसी कर पाएगी.
कर्नाटक चुनाव से पहले, तीन चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों ने कांग्रेस को बड़ी जीत दर्ज करने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि जबकि जी न्यूज-Matrize ने अपने ओपिनियन पोल में भाजपा के लिए फिर से जीत सुनिश्चित करने का अनुमान लगाया है.
एबीपी-सीवोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना है. जबकि बीजेपी को इस बार यहां बड़ा नुकसान हो सकता है और जनता दल (JDS) का प्रदर्शन औसत से नीचे रहने का अनुमान जतया गया है. ओपिनियन पोल में यह भी कहा गया है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 107 से 119 सीटों के बीच जीत दर्ज कर सकती है, जबकि और जेडीएस को 23 से 35 सीटों पर ही जीत मिलने की संभावना है. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से यह पता चलता है कि कांग्रेस को तकरीबन 40 फीसदी वोट शेयर हासिल हो सकती है. वहीं बीजेपी को कांग्रेस की तुलना में पांच फीसदी पीछे दिखाया गया है यानी की उसे 35 फीसदी वोट शेयर हासिल करने की संभावना है. वहीं, जेडी (एस) को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टुडे-सीवोटर ने अपने जनमत सर्वेक्षण में भी इस बार के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हारने का अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे पोल की मानें तो बीजेपी को 2018 के चुनाव से 24 कम सीटें मिलेंगी यानी इस बार उसे सिर्फ 74-86 सीटों पर ही जीत हासिल होता हुआ दिखाया गया है. वहीं, सर्वेक्षण में कांग्रेस पार्टी के विपक्षी नेता सिद्धारमैया को 42 प्रतिशत के साथ सबसे पसंदीदा नेता के रूप में दिखाया गया है. वहीं, भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को 31 प्रतिशत वोट के साथ दूसरा सबसे ज्यादा पसंदीदा नेता बताया है.
इसी तरह, एक कन्नड़ आउटलेट ईडीना ने अपने सर्वेक्षण में यह दावा किया है कि कांग्रेस को 32-140 तक की संख्या में सीटों पर जीत दर्ज करते हुए एक स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि भाजपा के पाले में 33 फीसदी वोट शेयर के साथ 57-65 सीटें जीतने का अनुमान जताया है. हालांकि, Zee News-Matrize और कन्नड़ समाचार चैनल सुवर्णा न्यूज़ 24x7 ने अपने एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस और तीसरे नंबर पर JDS रहेगी. गौरतलब है कि कर्नाटक कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. लेकिन 1999 के बात से वह अपनी वापसी के लिए अब तक प्रयासरत है.