Karnataka election 2023: कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस ने अभी सीएम कैंडीडेट का एलान नहीं किया है लेकिन पूर्व सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया की चाहत किसी से छिपी नहीं है. अब उनके बेटे और वरुणा से विधायक यतींद्र ने कहा कि वह अपने पिता को दोबारा सीएम बनते देखना चाहते हैं.
मांडया जिले के मालावल्ली में बोलते हुए विधायक यतींद्र ने कहा, "एक बेटा होने के नाते, मैं अपने पिता को दोबारा कर्नाटक का सीएम बनते देखना चाहता हूं. बिल्कुल, मेरे पिता ने भी कहा है कि वह दोबारा सीएम बनना चाहते हैं. वह राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे."
सिद्धारमैया को वरुणा से टिकट
सिद्धारमैया को कांग्रेस ने इस बार वरुणा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, वह कोलार सीट से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए महीनों तक वहां जमीन तैयार की थी लेकिन अभी उस सीट पर फैसला नहीं हुआ है.
बेटे के बयान से बढ़ेगी खींचतान
फिलहाल, यतींद्र के बयान के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद पर सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस चीफ डी के शिवकुमार के बीच खींचतान सार्वजनिक हो गई है. डीके शिवकुमार भी राज्य में मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं.
राज्य में मुख्यमंत्री पद पर लड़ाई के बीच सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के गुटों की ओर से जुबानी जंग गहरी होती जा रही है. एनडीटीवी ने एक सीनियर नेता के हवाले से कहा है कि राज्य में दो दिग्गज नेताओं के बीच खींचतान से पार्टी को नुकसान हो रहा है.
बीजेपी ने कहा तंज
कांग्रेस में सीएम पद को लेकर छिड़ी खींचतान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने निशाना साथा है. कतील ने ट्वीट कर लिखा, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार धड़े के पार्टी कार्यकर्ताओं की सीएम पद पर भ्रम फैलाने से उनकी अपनी ही पार्टी में कई लोगों की नींद हराम है. राज्य के लोग जानते हैं कि कमजोर आलाकमान अंदरूनी लड़ाई को सुलझाने में सक्षम नहीं है और उसे सत्ता मिलती है तो पक्का संघर्ष होगा.
यह भी पढ़ें