Karnataka Election Voting Highlights: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म, 68% मतदान हुआ

Karnataka Election 2023 Highlights: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

ABP Live Last Updated: 10 May 2023 08:27 PM
Karnataka Election Voting: कर्नाटक में 68 फीसदी मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में 68 फीसदी मतदान हुआ है.

Karnataka Election Voting: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय खत्म हो गया है. अब सिर्फ वो ही मतदाता वोट डाल पाएंगे जो मतदान केंद्रों में लाइन में लगे हुए हैं. 





Karnataka Election Voting: शाम 5 बजे तक 65.69% मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में में शाम 5 बजे तक 65.69% मतदान दर्ज किया गया है.

Karnataka Election Voting: दोपहर तीन बजे तक 52.03% मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 52.03 फीसदी मतदान हुआ है. 

Karnataka Election Voting: कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है- सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि हम अपने वार-रूम से सभी निर्वाचन क्षेत्रों से लगातार फीडबैक ले रहे हैं. जबरदस्त प्रतिक्रिया ये है कि कांग्रेस पार्टी की 5 गारंटियों ने मतदाताओं को उत्साहित किया है और वे कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. हमने प्रत्येक उम्मीदवार को कहा है कि वे अपनी सीटों पर और अधिक मतदाताओं को लामबंद करें और कम से कम 80% मतदान सुनिश्चित करें.


 

केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने किया जीत का दावा

कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है. 

वोट डालने के बाद क्या बोले देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एच.डी. देवेगौड़ा ने होलेनारसीपुरा में वोट डालने के बाद कहा, ये पहले एक छोटा सा गांव था, जो अब एक विकसित कस्बा बन चुका है. यहां बहुमुखी विकास हो रहा है. स्वास्थ्य, शिक्षा की सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, इसका श्रेय यहां के विधायक एच.डी. रवन्ना को जाता है. 

कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने डाला वोट

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने बेंगलुरु में वोट डालने के बाद कहा, "मुद्दे व्यक्तिगत होते हैं और लोगों को अपने मुद्दों को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार मतदान करना चाहिए. मैं यहां एक सेलिब्रिटी के रूप में नहीं आया हूं, मैं यहां एक भारतीय के रूप में आया हूं और यह मेरी जिम्मेदारी है."

Karnataka Election Voting: पत्नी संग वोट डालने पहुंचे पूर्व CM देवेगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा ने किया मतदान.

Karnataka Election Voting: JD (S) प्रमुख और CM एचडी देवेगौड़ा ने डाला वोट

JD (S) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा ने हासन के एक मतदान केंद्र पर कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए वोट डाला.





Karnataka Election Voting: 'मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा', मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोट देने के बाद कहा "मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं. लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी और हम बहुमत से जीतेंगे."

Karnataka Election Voting: बीजेपी विधायक प्रीथम जे गौड़ा ने डाला वोट, कहा- 'मेरा वोट समृद्ध राज्य के निर्माण के लिए'

बीजेपी कर्नाटक के हासन निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रीथम जे गौड़ा ने डाला वोट. उन्होंने कहा कि मेरा वोट समृद्ध राज्य के निर्माण के लिए है. हर कोई अपना बहुमूल्य वोट डालकर कर्नाटक के विकास में भागीदार बने.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने डाला वोट

कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं. खरगे ने वोट डालने से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. 

भूपेश बघेल बोले- 13 मई को बीजेपी को मिलेगा सबक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव पर पूरे देश की नजर है. एक तरफ जहां खूब पैसे बांटे जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों का प्यार है. मुझे विश्वास है कि 13 मई को भाजपा को सबक मिलेगा.

कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार ने पत्नी संग डाला वोट

कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार और उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता गीता शिवराजकुमार ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. 

डीके शिवकुमार ने चलाया ऑटो

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक ऑटो चलाते हुए दिखे. जिसका वीडियो सामने आया है. 





कर्नाटक में फर्स्ट टाइम वोटर्स का क्रेज

कर्नाटक में 224 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राज्य में पहली बार वोट देने वाले युवा पोलिंग बूथ पर आ रहे हैं और सेल्फीज का दौर भी खूब चल रहा है. कर्नाटक में युवा मतदाताओं की संख्या 11,71,558 है.


ट्रांसजेंडर वोटर्स ने किया मतदान

कर्नाटक चुनाव में सुबह 7 बजे से ही लोग लगातार वोट डाल रहे हैं, राज्य की कुल 224 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसी बीच कई ट्रांसजेंडर वोटर्स ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 


 





Karnataka Election Voting Live: कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी ने डाला वोट

साउथ के जाने माने अभिनेता और कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी उडुपी के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.

106 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट

चन्नागिरी तालुक विधानसभा क्षेत्र में 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला जानकीबाई ने पोलिंग बूथ पर आकर अपना वोट डाला. कर्नाटक चुनाव आयोग की तरफ से उनकी तस्वीर शेयर की गई है. 


दूल्हा-दुल्हन पहुंचे वोट डालने

कर्नाटक में मतदान जारी है और सुबह से ही लोग कतारों में लगकर वोट डाल रहे हैं. इसी बीच मतदान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर मैसुरू के एक पोलिंग बूथ से सामने आई है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन ने वोट डाला. 





तेजस्वी सूर्या बोले- जय बजरंग बली

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान के बाद अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो स्याही का निशान दिखाते नजर आए. इस तस्वीर के कैप्शन में तेजस्वी ने लिखा- वोट डाल दिया, जय बजरंग बली...





वोट डालने पहुंचे एक्टर ऋषभ शेट्टी

मशहूर कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी उडुपी के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे. उनके साथ कुछ साथी भी यहां पहुंचे. 

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- पूर्ण बहुमत के साथ आएगी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा, लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी. 

एचडी कुमारस्वामी का बीजेपी पर हमला

कर्नाटक के पूर्व CM एच.डी. कुमारस्वामी ने वोट डालने के बाद कहा, हर निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने (भाजपा) कितनी राशि का निवेश किया है? ये सब बातें सभी जानते हैं. सिर्फ भाजपा को ही नहीं, मैं हर पार्टी को दोष दूंगा, हर बार हम निष्पक्ष चुनाव के बारे में चर्चा करते हैं, लेकिन केवल कागजों में इसकी घोषणा की जाती है, जमीनी हकीकत अलग है.

कर्नाटक चुनाव: 11 बजे तक 20.94% मतदान

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्गज भी अपना वोट डाल चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 20.94 फीसदी मतदान हुआ है. 

जवागल श्रीनाथ ने डाला वोट, बोले- अच्छे लोकतंत्र के लिए अच्छा नेता चुनें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने मैसूरु के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि आएं, मतदान करें और अच्छे लोकतंत्र के लिए एक अच्छा नेता चुनें. मैंने भी मतदान किया...हमें लोकतंत्र में भाग लेना चाहिए."

एचडी कुमारस्वामी ने डाला वोट

कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रामनगर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. 

सिद्धारमैया बोले- रिटायमेंट से पहले मेरा आखिरी चुनाव

वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मतदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. मुझे 60% से ज्यादा वोट मिलेंगे. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी. मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं लेकिन मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह मेरा आखिरी चुनाव है." 

गठबंधन की संभावनाओं पर बोले डीके शिवकुमार

जेडीएस के साथ चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि इसकी कोई संभावना नहीं है, हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.

सिद्धारमैया ने मंदिर पहुंचकर की पूजा

कर्नाटक में वोटिंग से पहले तमाम नेताओं ने भगवान के दर पर हाजिरी लगाई है. इसी क्रम में अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सिद्धरमेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. 

येदियुरप्पा की पूरे परिवार के साथ तस्वीर

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर बीएस येदियुरप्पा ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. इसके बाद कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल से उनके पूरे परिवार की तस्वीर पोस्ट की गई है.

बोम्मई बोले- कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब

कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं लोगों से लोकतंत्र की जीत और राज्य के भविष्य के लिए वोट करने की अपील करूंगा. मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है लेकिन उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. उनके बहुत लोग बेल पर बाहर हैं. 

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया मतदान

बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान वो विक्ट्री का साइन दिखाते भी नजर आए. 

सिद्धारमैया बोले- भाजपा के खिलाफ आक्रोश

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.

Karnataka Election Live: सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर बोला हमला

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार के बारे में कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब है. बहुत सारे लोग जमानत पर बाहर हैं.'

जगदीश शेट्टार ने डाला वोट

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने अपना वोट डाला. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया था. 

बोम्मई की पत्नी बोलीं- बीजेपी को मिलेंगीं 150 सीटें

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई की पत्नी ने वोट डालने के बाद कहा, वह (बसवराज बोम्मई) 50,000 से अधिक मतों से जीतेंगे. बीजेपी चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

सुबह 9 बजे तक 8.26% वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.26 फीसदी मतदान हुआ. 

डीके शिवकुमार की पत्नी बोलीं- कांग्रेस की आएगी सरकार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पत्नी ने वोट डालने के बाद कहा, "मैं 100% हूं कि मेरे पति जीतेंगे. कांग्रेस की सरकार आएगी. इसका (केरल स्टोरी) कर्नाटक में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करती हूं."

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र का त्यौहार है. मैं लोगों से यही कहना चाहूंगी कि सब मतदान करें और अच्छी सरकार को लाएं, ज्यादा संख्या में मतदान करेंगे तो एक अच्छी सरकार आएगी.

कांग्रेस विधायक ने लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक और चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रियांक खड़गे ने वोटिंग के बीच बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि "चमनूर गांव के बूथ संख्या 178 में मतदान रुक गया क्योंकि पीठासीन अधिकारी लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित/प्रभावित कर रहे हैं."

कर्नाटक में पिछले 5 चुनाव का वोटिंग प्रतिशत

1999 - 67.65%
2004 - 65.17%
2008 - 64.68%
2013 - 71.45%
2018 - 72.10%

डीके शिवकुमार बोले- गैस सिलेंडर की कीमत देखकर करें वोट

कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने मंदिर में पूजा करने के बाद मीडिया से बात की. जिसमें उन्होंने कहा, पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं. इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें.

कर्नाटक के मंत्री नारायण गौड़ा ने डाला वोट

कर्नाटक के मंत्री और बीजेपी नेता नारायण गौड़ा ने अपने परिवार के साथ मांड्या के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उनके कुछ समर्थक भी नजर आए. 

वोट डालने से पहले मंदिर पहुंचे डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और कनकपुरा से पार्टी के उम्मीदवार डीके शिवकुमार ने वोट डालने से पहले रामनगर के कनकपुरा में श्री केंकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके भाई और पार्टी सांसद डीके सुरेश भी उनके साथ थे. 

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने डाला वोट

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील अपना वोट डालने के लिए मेंगलुरु के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने बाकी साथियों के साथ कतार में लगकर वोट डाला. 

वोट डालने के बाद बोले सीएम- बीजेपी को मिलेगा बहुमत

सीएम बसवराज बोम्मई ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने मतदान किया है और लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करना सौभाग्य की बात है. मैं रिकॉर्ड अंतर से जीतूंगा. कर्नाटक के लोग सकारात्मक विकास के लिए मतदान करेंगे और बीजेपी को आराम से बहुमत मिलेगा.

डीके शिवकुमार की बेटी ने डाला वोट

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटे ऐश्वर्या भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता ने काफी ज्यादा काम किया है. हमें विश्वास है कि वो लोग जीतकर आएंगे. सीएम उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी लोग चाहते हैं वो होगा. कांग्रेस ने उन्हें जो टास्क दिया है, उसे वो पूरा करेंगे. 

कन्नड़ एक्टर्स ने डाला वोट

कर्नाटक चुनाव में नेताओं के अलावा अभिनेता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी और रमेश अरविंद और गणेश ने अपने-अपने पोलिंग बूथों पर वोट डाला. 

बसवराज बोम्मई ने डाला वोट

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगांव में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इससे पहले बोम्मई ने हनुमान मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की थी. 

नई नवेली दुल्हन ने डाला वोट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव जारी है, जिसमें तमाम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चिक्कमगलुरु में एक दुल्हन भी मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची. 





सीएम बोम्मई ने की गायत्री देवी मंदिर में पूजा

शिग्गांव, हावेरी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गायत्री देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. इससे पहले बोम्मई बजरंग बली के मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे थे. 

पिता येदियुरप्पा को लेकर बीवाई राघवेंद्र ने कही ये बात

बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र ने वोटिंग के दौरान पिता के चुनाव नहीं लड़ने पर कहा, इससे चुनाव में फर्क नहीं पड़ेगा, उन्होंने अपने दम पर निर्णय लिया, उन्हें पार्टी या किसी व्यक्ति द्वारा मजबूर नहीं किया गया. वह पिछले एक महीने से प्रचार के लिए राज्य भर में जा रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने की कर्नाटक के लोगों से अपील

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कर्नाटक चुनाव के लिए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक में अपने सभी बहनों और भाइयों से वोट डालने और बदलाव के लिए मतदान करने का आग्रह करती हूं. 

कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने डाला वोट

तुमकुरु में कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

कर्नाटक में 10 पूर्व सीएम के बेटे मैदान में

कर्नाटक में 10 पूर्व सीएम के बेटे चुनाव मैदान में हैं. जिनमें बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र, पूर्व सीएम एसआर बोम्मई के बेटे बसवराज बोम्मई समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. 

वोट नहीं डालने वालों को आलोचना का अधिकार नहीं- नारायण मूर्ति

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने बेंगलुरु में अपना वोट डालने के बाद कहा, "पहले हम मतदान करते हैं और फिर हम कह सकते हैं कि यह अच्छा है, यह अच्छा नहीं है लेकिन अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें आलोचना करने का अधिकार नहीं है."

मशहूर लेखक सुधा मूर्ति ने किया मतदान

मशहूर लेखक सुधा मूर्ति ने जयनगर में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वोट देना मेरा कर्तव्य है. मतदान लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी लोकतंत्र में अगर मतदाता नहीं हैं तो वह लोकतंत्र बिल्कुल भी नहीं है, इसलिए मैं सभी से मतदान करने का अनुरोध करूंगी."

पीएम मोदी ने की युवाओं से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटिंग के बीच कन्नड़ में ट्वीट करते हुए लोगों से और खासतौर पर युवाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसे आग्रह करता हूं कि आप आएं और मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को समृद्ध बनाएं.

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने डाला वोट

इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति अपना वोट डालने के लिए बेंगलुरु के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के साथ वोट डाला. 

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने डाला वोट

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने बीदर के भाल्की इलाके में वोट डाला. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ नजर आई. 

विजयेंद्र बोले- त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं लोग

बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने वोट डालने के बाद कहा, ये मेरा पहला चुनाव है और मुझे खुशी है कि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया. शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लोग त्रिशंकु विधानसभा से तंग आ चुके हैं और मुझे विश्वास है कि भाजपा बहुमत हासिल करेगी.

वोट डालने से पहले बोम्मई ने की अपील

हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा, जिस प्रकार से हमारी पार्टी, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंपेन की है उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि बढ़ चढ़कर कर्नाटक के विकास के लिए वोट करें.

वोट डालने से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे बोम्मई

वोट डालने से पहले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की. बोम्मई शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. 

डबल इंजन की सरकार के लिए डाला वोट- निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट डालने के बाद कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो, कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले, इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.

वोट डालने के बाद बोले येदियुरप्पा- पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद कहा, "विजयेंद्र को यहां 40,000 से अधिक वोट मिलने वाले हैं, हम पूर्ण बहुमत प्राप्त करेंगे और सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है. लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी ह."

बीएस येदियुरप्पा ने डाला वोट

शिकारीपुरा के शिवमोग्गा में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने मतदान किया. उनके साथ उनके बेटे विजयेंद्र और परिवार के बाकी लोग भी मौजूद रहे. 





कर्नाटक के मंत्री सुधाकर ने डाला वोट

बीजेपी नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री के सुधाकर ने चिकबल्लापुर में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 





कर्नाटक के गृहमंत्री ने डाला वोट

कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र और उनके परिवार ने तीर्थहल्ली में वोट डाला. सभी ने वोट डालने के बाद कैमरों को उंगली पर लगा निशान भी दिखाया. 





वोट डालने के बाद बोले प्रकाश राज- कर्नाटक को सुंदर बनाना है

एक्टर प्रकाश राज ने वोट डालने के बाद कहा, हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव को जगह है जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है. सौहार्द बनाकर रखना है. 

कन्नड़ एक्ट्रेस अमूल्य ने डाला वोट

कर्नाटक चुनाव में सेलिब्रिटी भी वोट डाल रहे हैं. कन्नड़ एक्ट्रेस अमूल्य ने अपने पति के साथ बेंगलुरु के आरआर नगर पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. 

बीजेपी नेता सीएन अश्वथ नारायण ने डाला वोट

कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया. उन्होंने दीक्षा प्री स्कूल, बूथ संख्या 53 में मतदान किया. उन्होंने कहा, "लोगों को मुख्य रूप से शासन, विकास और उस पार्टी को प्राथमिकता देनी चाहिए जो जवाबदेह और पारदर्शी हो. भाजपा लोगों की पार्टी है.

बेटे के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता बीएस येदियुरप्पा शिवमोगा में वोट डालने पहुंचे हैं. वो बाकी मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े हैं. इस बार उनकी पारंपरिक सीट से उनके बेटे विजयेंद्र को टिकट दिया गया है. 

पोलिंग बूथ पर पहुंचीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने पहुंचीं हैं, उनके साथ उनके चाचा-चाची और बीजेपी के अन्य नेता भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. 

कर्नाटक चुनाव में अमीर उम्मीदवार

कर्नाटक चुनाव में इस बार कई अमीर उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिनमें सबसे अमीर निर्दलीय उम्मीदवार यूसुफ शरीफ हैं, जिनकी संपत्ति 1,633 करोड़ है. उनके बाद बीजेपी के एन नागराजू (1,609 करोड़) और कांग्रेस के डीके शिवकुमार (1,413 करोड़) सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं. 

कर्नाटक चुनाव का नंबर गेम

  • हर सीट पर औसतन 12 उम्मीदवार 

  • बेलगाम की 18 सीटों पर सबसे ज्यादा 187 उम्मीदवार

  • कोडागु की 2 सीटों पर सबसे कम 24 उम्मीदवार            

  • उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12 करोड़                         

  • 7 फीसदी महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही

मंदिर में पूजा करने पहुंचे येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा वोट डालने से पहले शिकारीपुर के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस बार उनकी सीट से उनके बेटे विजयेंद्र को टिकट दिया गया है. 

कर्नाटक चुनाव में दागी उम्मीदवार

कर्नाटक चुनाव में दागी उम्मीदवारों को भी जमकर टिकट दिए गए हैं. चुनाव में कुल दागी उम्मीदवारों की संख्या 581 (22%) है. जिनमें से 404 गंभीर दागी हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी (96%) ने दागी नेताओं को मैदान में उतारा है. 

सिद्धलिंगा स्वामी ने डाला वोट

सिद्धगंगा मठ के सिद्धलिंगा स्वामी ने तुमकुरु में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पोलिंग बूथ से तस्वीरें सामने आई हैं. 





वोटिंग की पहली तस्वीरें आईं सामने

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है, 7 बजे वोटिंग शुरू होने के बाद अब पोलिंग बूथ से मतदान की पहली तस्वीरें सामने आई हैं. 





वोट डालने पहुंचे एक्टर प्रकाश राज

साउथ के बड़े एक्टर प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में वोट डालने पहुंचे हैं. वोटिंग शुरू होने के ठीक बाद प्रकाश राज अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे. 





पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

कर्नाटक में वोटिंग शुरू हो चुकी है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग हुई शुरू

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कर्नाटक में कुल 224 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिनमें कई दिग्गजों की किस्मत भी आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. 

कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

कर्नाटक चुनाव के लिए अब से कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होने जा रही है, जिसके लिए तमाम मतदान केंद्रों में तैयारी हो चुकी है. कुछ पोलिंग बूथ पर लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं. 

2024 चुनाव से पहले बड़ी परीक्षा

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है, ये आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए एक बड़ी परीक्षा की तरह है. बीजेपी के लिए साउथ के इकलौते राज्य को बचाना बड़ी चुनौती है. 

कर्नाटक चुनाव में कुल इतने उम्मीदवार

कर्नाटक की 224 सीटों पर 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है. जिसमें BJP और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है. ओल्ड मैसूर रीजन और कई सीटों पर JDS भी टक्कर में शामिल है. 

कुल इतने मतदान केंद्रों में होगी वोटिंग

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कुछ आंकड़े जान लीजिए. कर्नाटक में कुल मतदान केंद्र 58,545 हैं, जिनमें कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. कर्नाटक में इस बार 2,67,28,053 पुरुष मतदाता, 2,64,00,074 महिला मतदाता और 11,71,558 युवा मतदाता शामिल हैं. 

वोटिंग से पहले पोलिंग बूथ की तस्वीरें आईं सामने

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले अलग-अलग पोलिंग बूथ से तैयारियों की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां मतदान अधिकारी हर तरह की जांच कर रहे हैं. 





वोटिंग से पहले हो रही मॉकड्रिल

कर्नाटक विधानसभा की कुल 224 सीटों के लिए कुछ ही देर में मतदान शुरू होने जा रहा है, इससे पहले तमाम पोलिंग बूथों पर मॉक ड्रिल की जा रही है. 

कर्नाटक में वीआईपी वोटर्स करेंगे मतदान

कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने जा रही है, जिसमें कई वीआईपी वोटर्स भी अपना वोट डालने जा रहे हैं. सीएम बसवराज बोम्मई सुबह करीब 9 बजे अपना वोट डालेंगे, वहीं बीएस येदियुरप्पा करीब 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

बैकग्राउंड

Karnataka Election Voting Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कुछ देर में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो जाएगी. 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में ही चुनाव हो रहा है और नतीजे 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चुनाव प्रचार में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस- ने पूरी ताकत झोंक दी थी.


राज्य में हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का रिवाज तोड़ने और बीजेपी को सत्ता में बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. अकेले पीएम मोदी ने करीब डेढ़ दर्जन जनसभाएं और आधा दर्जन से ज्यादा रोड शो किए. जबकि कांग्रेस के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने धुंआधार प्रचार किया. ये खरगे के लिए भी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बड़ी परीक्षा है क्योंकि वे कर्नाटक से ही आते हैं. 


बहुमत के लिए चाहिए कितनी सीट?


पूर्व सीएम सिद्धरमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं जनता दल (सेक्युलर) ने भी पूरे दमखम के साथ चुनाव अभियान चलाया था. बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. जबकि कांग्रेस ने भी बहुमत से सत्ता में वापसी करने का दावा किया है. विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 113 सीटें हासिल करना जरूरी है. 


कर्नाटक चुनाव के बड़े चेहरे 


कर्नाटक चुनाव के बड़े उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का है जोकि शिगगांव विधानसभा सीट से मैदान में हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जनता दल (सेक्युलर) के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी रामनगर जिले के चनापटना निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. 


कनकपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मैदान में हैं. पूर्व बीजेपी नेता और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ (सेंट्रल) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारपुरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. चित्तपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे मैदान में हैं.


कितने वोटर्स और मतदान केंद्र?


कर्नाटक में 58,545 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. वोटर्स में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिलाएं और 4,927 अन्य हैं. राज्य में 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं. कुल 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक उम्मीदवार अन्य लिंग से हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.