Karnataka Election 2023 Live: क्या त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है कर्नाटक? सबकी नजर 13 मई पर
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के एबीपी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. कर्नाटक चुनाव पर नए अपडेट्स और लेटेस्ट ब्रेकिंग के लिए यहां बने रहिए.
LIVE

Background
Karnataka Election 2023 Live: कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 10 मई को पूरा हो गया. राज्य में कुल 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. अब 13 मई को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे. कर्नाटक विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 24 मई को खत्म हो जाएगा. वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त के साथ त्रिशंकु विधानसभा के आसार दिख रहे है. 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का निशान 113 का है.
10 में से आठ एग्जिट पोल कांग्रेस को बढ़त और दो पोल बीजेपी को आगे दिखा रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स औसत से पता चलता है कि कांग्रेस को 109, बीजेपी को 91 और जेडीएस को 23 सीटें मिल रही हैं. चार पोल दिखा रहे हैं कि कांग्रेस को अपने दम पर बहुमत मिल रहा है, जबकि एक पोल बीजेपी के पक्ष में है. बीजेपी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है और जेडीएस को मंदी का सामना करना पड़ रहा है. त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति से इंकार नहीं किया जा सकता है.
सीएम बोम्मई ने पूर्ण बहुमत का जताया भरोसा
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि 'एग्जिट पोल, आखिरकार, एग्जिट पोल हैं और यहां तक कि अधिकांश अनुमान भी एक करीबी अंत की भविष्यवाणी कर रहे हैं. हालांकि, हमारे जमीनी सूत्रों से मुझे जो जानकारी मिली है, उससे यह 100 प्रतिशत स्पष्ट है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने जा रहे हैं. बाकी, असली नतीजा तो 13 मई को ही पता चलेगा. तो चलिए इंतजार करते हैं नतीजे वाले दिन का'.
राज्य में 72 प्रतिशत हुआ मतदान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार (10 मई) को लगभग 72 प्रतिशत मतदान हुआ. जहां त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में किंगमेकर बनने की उम्मीद कर रहे सत्तारूढ़ बीजेपी, जुझारू कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ी टक्कर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
