Karnataka Election 2024: बीजेपी के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद अब जनता दल (सेक्युलर) के नेता लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार (24 सितंबर) को कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की.


बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात पर निखिल कुमारस्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जेडीएस अब बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. येदियुरप्पा कर्नाटक बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. इसलिए मैं व्यक्तिगत रूप से यहां उनका आशीर्वाद लेने आया हूं.''


कौन हैं निखिल कुमारस्वामी


निखिल कुमारस्वामी एचडी कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. निखिल कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन्होंने 2016 में फिल्म "जगुआर" से अपने अभिनय की शुरुआत की, जो बाद में तेलुगु में भी बनी. फिल्म ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता (पुरुष) के लिए SIIMA पुरस्कार दिलाया. उन्हें कन्नड़, सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता (पुरुष) के लिए भी टीएसआर फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. अभी तक उनकी पहचान अभिनेता के रूप में ही थी. उन्होंने कुछ समय पहले ही राजनीतिक में उतरने का फैसला किया था. फिलहाल वह मांड्या से अगला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.






 


2024 लोकसभा चुनाव के लिए किया गठबंधन


बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार (22 सितंबर 2023) को कर्नाटक में भाजपा के साथ गठबंधन की घोषणा की और 2024 लोकसभा चुनाव से पहले औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने का ऐलान भी किया. जद (एस) नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की.


ये भी पढ़ें


Elections 2024: 'यूपीए सरकार बनते ही तुरंत लागू किया जाएगा महिला आरक्षण बिल'- राहुल गांधी