ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में BJP, कांग्रेस या JDS... किसकी बनेगी सरकार? एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में जनता ने बता दिया
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर एबीपी न्यूज के लिए सी- वोटर ने मेगा ओपेनियन पोल किया है.
ABP Cvoter Karnataka Opinion Poll: कर्नाटक में कांग्रेस औऱ बीजेपी सहित अन्य दल अपनी सरकार के आने का दावा कर रहे हैं. इसके पीछे पार्टियां दावा कर रही है कि लोग उनके साथ है. इस सवाल को लेकर कि लोग सबसे ज्यादा किस पार्टी को पसंद कर रहे हैं पर एबीपी न्यूज के लिए सी- वोटर ने मेगा ओपेनियन पोल किया है.
ओपेनियन पोल में बसवराज बोम्मई सरकार को झटका लगा क्योंकि कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान है. कर्नाटक की 224 सीटों में से बीजेपी को 74 से 86 सीटें, कांग्रेस को 107 से 119, कुमारस्वामी की जेडीएस को 23 से 35 सीटें और अन्य को 0-5 सीटें मिल सकती है.
किस रीजन में किसे कितनी सीटें मिली?
सेंट्रल कर्नाटक की 35 सीटों में से बीजेपी को 12-16 सीटें, कांग्रेस को 19-23, जेडीएस को 0-1 तो अन्य को भी 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कोस्टल कर्नाटक में बीजेपी को 15-19 सीटें और कांग्रेस को 3-5 सीटें मिल रही है. यहां जेडीएस और अन्य का खाता भी नहीं खुल रहा है.
मुंबई कर्नाटक की 50 सीटों में से बीजेपी को 20-24 सीटें, कांग्रेस को 26-30 सीटें और जेडीएस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है. पोल में ग्रेटर बेंगलुरु की 32 सीटों में से बीजेपी को 11 से 15 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस 15-19 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जेडीएस को 2 से 4 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल सकती है.
WATCH | कर्नाटक में जेडीएस बनेगी किंगमेकर : वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह@RubikaLiyaquat | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXUROiK #Karnataka #KarnatakaElection2023 #BJP #Congress #JDS #OpinionPollOnABP @23pradeepsingh @anshumalini3 pic.twitter.com/wFEZ1BxkBB
— ABP News (@ABPNews) April 29, 2023
ओल्ड मैसूर में बीजेपी को लगा झटका
ग्रेटर बेंगलुरु की 32 सीटों में से बीजेपी को 11 से 15 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस 15-19 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जेडीएस को 2 से 4 सीटें और अन्य के खाते में 0-1 सीट आ सकती है. ओल्ड मैसूर में बीजेपी को झटका लगा है क्योंकि यहां की 55 सीटों में पार्टी दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं करती दिख रही. बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 21 से 25 सीटें और जेडीएस को 25 से 29 सीटें मिल सकती है. हैदराबाद कर्नाटक की 31 सीटों में से बीजेपी 8-12 और कांग्रेस 19-23 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा जेडीएस और अन्य के खाते में यहां 0 से 1 सीट आने के अनुमान है.
ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Opinion Poll: कर्नाटक में लोग राज्य सरकार के काम से कितने खुश, ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे