कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार का असर छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में भी दिखाई दे रहा है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियां का एक-दूसरे पर हमला जारी है. राज्य में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. साय ने कहा कि मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है. देश की जनता जागरुक हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई है. जिससे साबित हो गया कि बीजेपी की दाल अब नहीं गलने वाली है.
श्रीराम और बजरंग बली के सहारे नहीं पार होगी बीजेपी की नैया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर नंदकुमार साय ने कहा कि धर्म-कर्म, नाटक-नौटंकी अब नहीं चलेगी. जो धरातल पर रहेगा, अब वही जीतेगा. कर्नाटक में कांग्रेस का ये अभूतपूर्व प्रदर्शन है, ये ऐतिहासिक जीत है. कांग्रेस सहज सरल पार्टी है, साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जीत की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि श्रीराम और बजरंग बली के सहारे अब बीजेपी की नैया पार नहीं होने वाली है. मोदी जी का बजरंगबली मुद्दा उठाना गलत था. कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली की जय के खूब जयकारे लगाए थे, ये जनता जनार्दन को पसंद नही आया. वह अब इसके बहकावे में नहीं आने वाली है.
छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार
नंदकुमार साय ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जनादेश देकर बता दिया है कि जनता विकास चाहती है और वह विकास के लिए ही वोट देती है. अब लोग धर्म, जाति, संप्रदाय और हिंसा के चक्कर में नहीं पड़ने वाले हैं. पीएम मोदी का मैजिक अब खत्म हो चुका है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि कर्नाटक की तरह ही छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. कर्नाटक के चुनाव परिणाम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने जमकर मेहनत की थी. लेकिन, जनता को कांग्रेस की सरलता और सहजता पसंद आई. कांग्रेस अब और मजबूत हो रही है.
बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए साय
नंदुकमार साय ने हाल में ही बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा है. उन्होंने दावे से कहा की मैं किसी बीजेपी नेता से नहीं कह रहा कि कांग्रेस में आओ. लेकिन, कुछ लोग इस बारे में मुझसे फोन पर बात करते हैं. संभावना है आने वाले दिनों में कुछ बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.