नई दिल्ली: कर्नाटक के चुनाव में एग्जिट पोल बीजेपी को बढ़त दिखा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार येदुरप्पा ने कहा है कि कर्नाटक में बीजेपी को 125 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाएगी. येदुरप्पा ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
येदुरप्पा ने कहा, ''कर्नाटक में बीजेपी की मजबूत लहर है. जनता का गुस्सा सिद्धारमैया और काँग्रेस के खिलाफ है. 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग से मैं खुश हुआ. बीजेपी 125 सीटों से ज्यादा लाकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त करेगी. किसी से भी सरकार बनाने के लिए समर्थन लेने का सवाल नहीं उठता.''
उन्होंने कहा, ''हमारे घोषणापत्र ने हमें 3 से 4 फीसदी ज्यादा मत हासिल करने में मदद की है. मुझे मानसिक रूप से बीमार बताने वाले सिद्धारमैया खुद मानसिक तौर पर उलझे हुए हैं क्योंकि वो हर रहे है.''
ABP-सी वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के आंकड़े
एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि इस बार कर्नाटक में 224 में से 222 सीटों पर ही वोटिंग हुई है. इसलिए बहुमत का आंकड़ा 112 सीटें हो जाता है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.
इंडिया टूडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 85, कांग्रेस को 112, जेडीएस को 26 और अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. वहीं, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 26 और अन्य को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज़ एक्स और CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 106, कांग्रेस को 75, जेडीएस को 37 और अन्य को 4 सीट मिलने का अनुमान है.
न्यूज़ नेशन और प्रबोधन के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 107, कांग्रेस को 73, जेडीएस को 38 और अन्य को 4 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी- VMR के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 86 कांग्रेस को 96, जेडीएस को 35 और अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी- जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 104 कांग्रेस को 77, जेडीएस को 37 और अन्य को 2 सीट मिलने का अनुमान है.
सात चैनलों के एग्जिट पोल का औसत
सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.