Karnataka Elections: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर आज शाम प्रचार थम जाएगा. जनता को रिझाने के लिए आज पूरा गांधी परिवार ताकत झोंकते दिखाई देगा. दरअसल, राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी संग दोपहर के वक्त ए रोड शो को संबोधित करेंगे. 


अब तक के चुनाव प्रचार में राहुल-प्रियंका भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोलते दिखाई दिए हैं. कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को उठा कर बीजेपी पर हमला बोल रही है. शुरुआती दौर में इन स्थानीय मुद्दों की बागडोर स्थानीय नेताओं के हाथ में थी जो अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जैसे शीर्ष नेताओं के हाथ में आ गई है. 


कर्नाटक को पीएम का आर्शीवाद नहीं मिलेगा- सोनिया गांधी


कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी पर कड़ा वार किया था. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के वासी कड़ी मेहनत कर के अपना जीवन जी रहे हैं और इन्हें किसी के आर्शीवाद की जरूरत नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर बीजेपी एक बार फिर सत्ता में नहीं आती तो राज्यको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से परेशान है और उसे हार का खौफ सता रहा है.


पीएम मोदी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ


वहीं, रविवार पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और आरोप लगाया कि वह कर्नाटक को भारत से ‘‘अलग करने’’ की खुलकर वकालत कर रही है. मोदी ने कहा, ‘‘जब देश हित के खिलाफ काम करने की बात आती है, तब कांग्रेस का ‘शाही परिवार’ सबसे आगे रहता है. मैं यहां एक गंभीर मुद्दे के बारे में बोलना चाहता हूं. मैं यह कहना चाहता हूं क्योंकि मेरे दिल में काफी दर्द है. यह देश इस तरह के खेल को कभी माफ नहीं करेगा.’’


यह भी पढ़ें.


Karnataka Elections: चुनाव आयोग ने कांग्रेस को भेजा नोटिस तो भड़के कपिल सिब्बल, पूछा- पीएम से क्यों नहीं मांगे सबूत?