DK Shivakumar Siddaramaiah Video: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मुद्देनजर कांग्रेस पार्टी के सीएम चेहरे की चर्चा जोरों पर हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच सीएम पद के लिए अनबन की अफवाह के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से दोनों की 'खुशमिजाजी' का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें दोनों नेता हालचाल लेने के साथ ही चुनाव और चुनावी अभियान आदि से संबंधित बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. 


कांग्रेस ने ट्वीट में कहा है, ''हम एक साथ मजबूत हैं. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के बीच यह संवाद कर्नाटक कांग्रेस में आपसी सम्मान और खुशमिजाजी का प्रतीक है. कर्नाटक के लोग हमारी गारंटियों पर विश्वास रखेंगे. एक एकजुट कांग्रेस 150 प्लस सीटों के साथ कर्नाटक जीत रही है.'' 


डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच बातचीत का वीडियो






बीजेपी ने कसा तंज


कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने तंज कसा. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों में लड़ाई के बीच ऐसा लगता है कि कांग्रेस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए तीसरा दावेदार है और सिद्धारमैया इससे खुश नहीं हैं.


मालवीय ने कांग्रेस के तीसरे सीएम चेहरे के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की चर्चा करते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया ने खरगे के अभिवादन के लिए उठना भी उचित नहीं समझा. मालवीय की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक मंच पर जब खरगे पहुंचते हैं तो सिद्धारमैया अपनी कुर्सी पर बैठे रहते हैं.  


अमित मालवीय का कांग्रेस पर निशाना


मालवीय ने कहा कि सिद्धारमैया शायद इस बात से सावधान हैं कि अगर कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो गांधी परिवार की ओर से खरगे को मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया कांग्रेस के मूल समर्थक नहीं है और खरगे एक वफादार हैं. डीके शिवकुमार की ओर से चुनाव में बहुत सारा पैसा झोंके जाने बावजूद वह खरगे की तरह लचीले और भरोसेमंद नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्या एक विभाजित कांग्रेस कर्नाटक की प्रगति के लिए कुछ कर सकती है? उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देने और प्रगति के लिए मतदान करने के लिए लोगों के पास यह कारण काफी है.


क्या कांग्रेस के वीडियो में?


कांग्रेस की ओर से रविवार (7 मई) को साझा किए गए वीडियो में डीके शिवकुमार सिद्धारमैया से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं. सिद्धारमैया अपने हाथ के इन्फेक्शन के बारे में डीके शिवकुमार को बताते हैं. इसके बाद शिवकुमार हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने की उनकी एक घटना का जिक्र करते हैं. इसके बाद सिद्धारमैया अपने दौरों और जनता की उम्मीदों के बारे में बताते हैं. दोनों सरकार बनने की सूरत में अपनी पहली कैबिनेट में वादों को अमल में लाने की बात करते हैं और कहते हैं कि बीजेपी की तरह उन्हें (वादे) लंबित नहीं रख सकते हैं. बातचीत के दौरान दोनों नेता बीजेपी की आलोचना करते हुए नजर आते हैं. 


यह भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक चुनाव में कैसे पीएम मोदी की रैलियां BJP के लिए हैं एक्स फैक्टर? जानिए