Karnataka Election Exit Poll: हैदराबाद कर्नाटक में 31 सीटें, खरगे के इलाके में कांग्रेस की पकड़ हुई ढीली, जानें बीजेपी को यहां कितनी सीट
Karnataka Election Exit Poll 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
Karnataka Election Exit Poll 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि आखिऱ राज्य में किसकी सरकार बनेगी? बीजेपी रिवाज बदलते हुए सत्ता में वापसी करेगी या फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी. इसी बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
पोल के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इलाके हैदराबाद कर्नाटक रीजन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर तो उभर रही है लेकिन बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे रही है. यहां कांग्रेस को 13 से 17 सीटें, बीजेपी को 11 से 15 सीटें, जेडीएस को 0 से 2 सीटें और अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस और बीजेपी को कितनी सीटें मिलीं?
एबीपी के पोल में कांग्रेस बहुमत को तो पार नहीं कर पा रही लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 100 से 112, बीजेपी को 83 से 95 सीटें, जेडीएस को 21 से 29 सीटें तो अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
Watch : बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने क्यों कहा 'राजनीति के पिच पर किसी प्रवक्ता को भविष्यवाणी करने की आदत नहीं पालनी चाहिए' @RubikaLiyaquat | @romanaisarkhan | @dibanghttps://t.co/smwhXUROiK #ExitPollOnABP #KarnatakaElections pic.twitter.com/UM0sKKacf3
— ABP News (@ABPNews) May 10, 2023
ये ही परिणाम रहता है तो कांग्रेस बहुमत से एक सीट दूर रहेगी और उसे जेडीएस या अन्य के साथ जाना पड़ेगा. बता दें कि राज्य की 224 सीटों में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत है. ऐसे में जेडीएस एक बार फिर 2018 की तरह किंगमेकर बन सकती है.
किस सर्वे में किसे मिला बहुमत?
इंडिया टुडे के लिए एक्सिस माई इंडिया ने सर्वे किया है. इसमें कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. इसमें कांग्रेस को 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, जेडीएस को 20 से 25 सीटें और अन्य को 0 से तीन सीटें मिल सकती हैं.
वहीं न्यूज नेशन के लिए सीजीएस ने पोल किया. इसके मुताबिक, बीजेपी अपने दम पर कर्नाटक में सरकार बना सकती है. सीजीएस के पोल में बीजेपी को 114 सीटें, कांग्रेस को 86, जेडीएस को 21 और अन्य के खाते में तीन सीटें जा सकती हैं.