Karnataka Elections Exit Poll Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (10 मई) को मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. अभी तक सामने आए एग्जिट पोल्स में 5 में कांग्रेस को बहुमत मिलते दिखाया गया है और दो में बीजेपी की वापसी बताई है. इससे पहले चुनावी सर्वे में भी कांग्रेस पलड़ा भारी दिखाया गया था.


224 विधानसभा वाले कर्नाटक में बहुमत हासिल करने के लिए 113 सीटें चाहिए.  एबीपी न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 83 से 95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112, जेडीएस को 21 से 29 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा यहां पर एक अन्य एग्जिट पोल के बारे में भी बात करेंगे, जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है.


टाइम्स नाउ ईटीजी का एग्जिट पोल


बीजेपी- 85 सीटें


कांग्रेस- 113 सीटें


जेडीएस- 23 सीटें


अन्य- 3 सीटें


टाइम्स नाउ ईटीजी ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, कांग्रेस को 113 सीटें मिल सकती हैं. इस एग्जिट पोल में जेडीएस को 23 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अन्य के खाते में दो से चार सीटें जा सकती हैं. कर्नाटक में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. जनता दल (सेक्युलर) भी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है. आप, सपा, बसपा, एनसीपी समेत कई छोटे दल भी चुनावी मैदान में हैं. कई निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश की है.


किस पार्टी के कितने प्रत्याशी


224 विधानसभा सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 901 निर्दलीय हैं. बीजेपी ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो कांग्रेस ने 221 सीटों पर. जेडीएस के 208, आम आदमी पार्टी के 208, बीएसपी के 127 प्रत्याशी मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी ने 14, एनसीपी ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Poll Of Exit Polls 2023: कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को मिलेंगी कितनी सीटें? पोल ऑफ एक्जिट पोल्स में जानिए