Chief Minister Basavaraj Bommai: कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान बुधवार (10 मई) को खत्म हो गए. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुख्य लड़ाई है, जिसके लिए सभी दलों ने महीनों तक जी तोड़ मेहनत की. कर्नाटक के परिणाम आने से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है.
एग्जिट पोल में कर्नाटक की 224 सीटों में से बीजेपी को 83 से 95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112, जेडीएस को 21 से 39 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा कई अन्य एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. एग्जिट पोल के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा शिवमोगा में कहा कि "हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले हैं."
हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं- येदियुरप्पा
येदियुरप्पा ने कहा, "मुझे अब भी 100 फीसदी विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. त्रिशंकु विधानसभा या गठबंधन सरकार का कोई सवाल ही नहीं है, लेकिन हमारा केंद्रीय नेतृत्व अंतिम निर्णय लेगा. हमें 115-117 सीटें मिलने वाली हैं, इसलिए अभी जद (एस) के साथ जुड़ने का सवाल ही नहीं उठता. इंतजार करें और देखें."
एग्जिट पोल 100 फीसदी सही नहीं होते- बोम्मई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एग्जिट पोल पर कहा, "हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100 फीसदी बहुमत ला रहे हैं. असल नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें. एग्जिट पोल 100 फीसदी सही नहीं होते. आप पिछले चुनावों में देखेंगे तो जितने अधिक मतदाता वोट करने आए उससे हमेशा बीजेपी को ही फायदा हुआ है. शहरी इलाकों में लोगों ने अधिक मतदान किया जो बीजेपी के लिए सकारात्मक संदेश है."
बता दें कि कर्नाटक में करीब 3 लाख मतदानकर्मियों और करीब 2 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. वहीं, बीजेपी के 224, कांग्रेस के 223 और जेडीएस के 209 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की बीच है जबकि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है.