Mumbai Karnataka Region: कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान बुधवार (10 मई) को सम्पन्न हो गए. सभी दलों ने महीनों तक अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाया, अब मतदान होने के बाद रिजल्ट की बारी है, जो 13 मई को घोषित किए जाएंगे. राज्य के चुनावी परिणाम लेकिन कर्नाटक के परिणामों से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एग्जिट पोल लेकर आया है. 


13 मई को आधिकारिक परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. मगर, मुंबई कर्नाटक रीजन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कुल 50 सीटें आती हैं. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 24 से 28 और कांग्रेस को 22 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, जेडीएस और अन्य को एक-एक सीट मिल सकती है.  


कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर


इसके अलावा मुंबई कर्नाटक रीजन में वोटिंग परसेंटेज में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है, जिससे पासा किसी भी तरफ पलट सकता है. यहां कांग्रेस को 44 फीसदी, बीजेपी को 43 फीसदी और जेडीएस को 6 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा सकता है. 


एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत


एग्जिट पोल में मुंबई कर्नाटक रीजन में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. 224 सीटों में से बीजेपी को 83 से 95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112, जेडीएस को 21 से 39 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. 


बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार- येदियुरप्पा 


वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया. शिवमोगा में उन्होंने कहा कि "हम बहुमत हासिल करने वाले हैं और कर्नाटक में सरकार बनाने वाले हैं." 


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एग्जिट पोल पर कहा कि हमारी जमीनी सूचना के मुताबिक हम 100 फीसदी बहुमत ला रहे हैं. असल नतीजे 13 मई को आएंगे और उसी दिन का इंतजार करें. एग्जिट पोल 100 फीसदी सही नहीं होते. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll Results 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार! त्रिशंकु विधानसभा के भी प्रबल आसार, जेडीएस किंगमेकर