Karnataka Election EXIT POLL: ओल्ड मैसूर रीजन की 55 सीटों पर कांग्रेस कर रही बीजेपी का सूपड़ा साफ, आंकड़े जानकर खिसक जाएगी जमीन
Karnataka Election 2023: ओल्ड मैसूर रीजन में वोटिंग परसेंटेज में भी कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है. यहां कांग्रेस को 38 फीसदी, बीजेपी को 26 फीसदी और जेडीएस को 29 फीसदी वोट मिल रहा है.
Karnataka Election EXIT POLL: कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान बुधवार (10 मई) को खत्म हो गए. महीनों तक चले चुनावी रण के बाद अब राज्य के रिजल्ट की बारी है, लेकिन कर्नाटक के परिणामों से पहले एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने एग्जिट पोल लेकर आया है. आधिकारिक परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त बनाए हुए है.
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार ओल्ड मैसूर रीजन की बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां कांग्रेस भारी बढ़त बनाए हुए है. ओल्ड मैसूर में 55 सीटें आती हैं, जिसमें से कांग्रेस कर को 28 से 32, जेडीएस को 19 से 23 और बीजेपी को महज 0-4 सीटें मिल रही हैं. यानी ओल्ड मैसूर रीजन में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है.
कांग्रेस को 38 फीसदी वोट
इसके अलावा ओल्ड मैसूर रीजन में वोटिंग परसेंटेज में भी कांग्रेस बीजेपी से कहीं आगे है. यहां कांग्रेस को 38 फीसदी, बीजेपी को 26 फीसदी और जेडीएस को 29 फीसदी वोट मिल रहा है. इसके अलावा अन्य के खाते में 7 फीसदी वोट जा रहा है. वहीं अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाती दिख रही हैं.
कांग्रेस और जेडीएस के बीच सीधा मुकाबला
एग्जिट पोल में ओल्ड मैसूर रीजन में कांग्रेस और जेडीएस के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है, जबकि बीजेपी आंकड़ों में काफी पीछे दिखाई दे रही है. अब सबकी निगाहें 13 तारीख पर टिकी हुई हैं जिस दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
एग्जिट पोल में कर्नाटक की 224 सीटों में से बीजेपी को 83 से 95 सीटें, कांग्रेस को 100 से 112, जेडीएस को 21 से 39 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
कर्नाटक में करीब 3 लाख मतदानकर्मी और करीब 2 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. वहीं, बीजेपी के 224, कांग्रेस के 223 और जेडीएस के 209 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस की बीच है जबकि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll 2023 LIVE: बीजेपी, कांग्रेस या जेडीएस...कौन मारेगा बाजी, पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजे