Karnataka Exit Poll Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान खत्म होने के बाद सभी को इसके नतीजों का इंतजार है. कर्नाटक का किंग कौन होगा इसका फैसला जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया जो 13 मई को पता चल जाएगा. 224 सीटों वाले कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं.


जी न्यूज- Matrize के एग्जिट पोल की अगर मानें तो राज्य में इस बार कांग्रेस की सरकार बनते दिख रही है. इन नतीजों में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया गया है. वहीं, बीजेपी बहुमत के आंकड़े से दूर नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार बीजेपी को सिर्फ 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं तो वहीं कांग्रेस को 41 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं. जेडीएस की अगर बात करें तो उसे 17 प्रतिशत वोट हासिल हो सकते हैं.


ZEE News- Matrize के एग्जिट पोल में क्या?


कांग्रेस- 103-118 सीटें


बीजेपी- 79-94 सीटें


जेडीएस- 25-33 सीटें


अन्य- 02-05 सीटें


जी न्यूज के कराए एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 103 से 118 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बीजेपी को 79 से 94 और जेडीएस को 25 से 33 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. अन्य के खाते में 02 से 05 सीटें जा सकती हैं. इस एग्जिट पोल के नतीजे सही नतीजों में तब्दील हो गए तो कांग्रेस आसानी से अपनी सरकार बना सकती है.


साल 2018 में क्या थी स्थिति?


मालूम हो कि राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस समय भारतीय जनता पार्टी को 104 सीटें मिली थीं. इसके अलावा कांग्रेस को 80 जबकि जेडीएस के खाते में 38 सीटें आईं थीं. 224 सदस्यीय विधानसभा में राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 है. कर्नाटक में करीब 5 करोड़ 31 लाख मतदाता हैं और 58 हजार 545 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग हुई. इसमें 42 लाख 48 हजार वोटरों ने पहली बार वोट डाले. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Exit Poll: मुंबई कर्नाटक की 50 सीटों पर बीजेपी को बागियों ने दिया झटका, जानें कांग्रेस को कितनी सीटों का फायदा