Karnataka Exit Polls Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की 224 सीटों पर जनता अपना फैसला ईवीएम मशीनों में कैद कर चुकी है. इसके नतीजे 13 मई को आने वाले हैं. इससे पहले कर्नाटक के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि राज्य में कौन सी पार्टी सत्ता में आने वाली है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) फिर से राज्य में राज करने उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस वापसी की आस में है.


कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 2615 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला बुधवार को वोटरों ने कर दिया. सुबह 7 बजे से शाम छह बजे तक मतदान के बढ़े प्रतिशत ने मुकाबले को कड़ा कर दिया है. कर्नाटक में करीब 5 करोड़ 31 लाख मतदाता हैं और 58 हजार 545 पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग हुई. इसमें 42 लाख 48 हजार वोटरों ने पहली बार वोट डाले. ऐसे में पहली बार के वोटर और महिलाओं का झुकाव भी निर्णायक साबित हो सकता है.


क्या कहता है रिपब्लिक टीवी का एग्जिट पोल?


बीजेपी- 85-100


कांग्रेस- 94 से 108


जेडीएस- 23-31


अन्य- 02-06


कर्नाटक की 224 सीटों में से बीजेपी को 85 से 100 सीटें, कांग्रेस को 94 से 108, जेडीएस को 23 से 31 और अन्य को 02 से 06 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.


करीब 3 लाख मतदान कर्मियों और करीब 2 लाख सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच बीजेपी के 224, कांग्रेस के 223 और जेडीएस के 209 उम्मीदवार मैदान में हैं. ‘आप’ और कुछ अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी बड़ी संख्या में खड़े हैं.


कुछ धीमी शुरुआत के बाद बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों और रोडशो से अपने पक्ष में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद कर रही है. वहीं, कांग्रेस को भी अपनी जीत का भरोसा है. जेडीएस साफ बहुमत न आने की स्थिति में किंगमेकर बनने या 2018 की तरह खुद की अगुवाई में भी सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll 2023: कर्नाटक के 6 रीजन में कौन सी पार्टी को कितनी सीटें? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे