Karnataka Exit Poll Results 2023: पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में कौन बनी सबसे बड़ी पार्टी? जानिए
Karnataka Elections 2023 Result: कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हो चुका है. 13 मई को इसके नतीजे सभी के सामने होंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं.
Exit Poll Results 2023: कर्नाटक में बुधवार (10 मई) को मतदान खत्म हो गया और सभी लोग इसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 224 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे 13 मई को आएंगे. राज्य में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों के आंकड़े को छूना जरूरी है. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. कई एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.
एबीपी न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को 83 से 95 सीटें और जेडीएस को 21 से 29 सीटें का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य के खाते में भी 2 से 6 सीटें जा सकती हैं. अगर टीवी9 भारतवर्ष और पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल की बात की जाए तो इसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है.
क्या कहता है एग्जिट पोल?
कांग्रेस- 99-109
बीजेपी- 88-98
जेडीएस- 21-26
अन्य- 0-4
टीवी9 भारतवर्ष और POLSTRAT के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 99 से 109 सीटें, बीजेपी को 88 से 98 और जेडीएस को 21 से 26 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 0 से 4 सीटें जाती दिखाई गई हैं. इस एग्जिट पोल के हिसाब से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. जो दिखाता है कि कर्नाटक में हंग एसेंबली यानी त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं. फिलहाल जनता को असली नतीजों का इंतजार है.
कर्नाटक में 6 रीजन
चुनाव प्रचार में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों- बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. अंतिम फैसला को 13 मई को हो जाएगा लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं. कर्नाटक के रीजन की अगर बात की जाए तो यहां ग्रेटर बेंगलुरु, ओल्ड मैसूर रीजन, सेंट्रल कर्नाटक, मुंबई कर्नाटक, कोस्टल कर्नाटक और हैदराबाद कर्नाटक रीजन हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll 2023: कर्नाटक के 6 रीजन में कौन सी पार्टी को कितनी सीटें? जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे