Karnataka Election Result 2023: बेंगलुरु जोन की 29 सीटों का हाल, जहां पीएम मोदी ने किए थे 3 रोड शो
Bengaluru Zone 29 Assembly Seats: कर्नाटक चुनाव के नतीजे सामने हैं. राज्य में कांग्रेस की आंधी चली है और बीजेपी औंधे मुंह गिरी है. उन सीटों को भी जान लेते हैं जहां पर पीएम मोदी ने 3 रोड शो किए थे.
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में कांग्रेस राज्य में किंग बनकर सामने आई. इस चुनाव में कांग्रेस की आंधी में बीजेपी का किला ढह गया और कांग्रेस 135 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 66 सीटें मिली हैं. राज्य में सत्ता वापसी की चाह रखने वाली बीजेपी के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर चुनावी रैलियां की और रोड शो भी किए.
अकेले बेंगलुरु जोन में पीएम मोदी ने 3 शो किए थे. इस रीजन में 29 सीटें आती हैं. इन सभी सीटों पर क्या हाल रहा और किस पार्टी के खाते में सबसे ज्यादा सीटें गईं. इस रीजन में बीजेपी का उतना उम्दा प्रदर्शन नहीं रह पाया. वहीं कांग्रेस ने यहां पर साल 2018 से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं किसको क्या मिला?
बेंगलुरु जोन की 29 सीटें
अनकेल सीट
इस सीट पर कांग्रेस के केबी शिवन्ना जीते हैं, उन्हें 1,34,797 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के के श्रीनिवास सी हुल्लाहल्ली रहे, जिन्हें 1,03,472 वोट मिले. इससे पहले भी यहां से शिवन्ना कांग्रेस के ही टिकट पर जीते थे.
बीटीएम लेआउट सीट
ये सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है. यहां से के रामालिंगा रेड्डी ने जीत हासिल की है. उन्हें 68,557 वोट मिले. वहीं उनकी टक्कर बीजेपी उम्मीदवार के श्रीधरा से रही. उन्हें 59,335 वोट मिले हैं. पिछली बार भी ये सीट कांग्रेस पास ही थी और रमालिंगा रेड्डी प्रत्याशी थे.
बेंगलुरु साउथ सीट
इस सीट पर बीजेपी के एम कृष्णप्पा ने जीत हासिल की है. उन्हें 1,96,220 वोट मिले हैं. उनकी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी केआरके रमेश से थी जिन्हें 1,46,521 वोट मिले. पिछली बार भी कृष्णप्पा ने ही जीत हासि की थी.
बसावनागुड़ी सीट
यहां से बीजेपी के रवि सुब्रमण्या एलए जीते और उन्हें 78,854 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के यूबी वेंकटेश रहे, जिन्हें 23,876 वोट मिले. 2018 में भी रवि सुब्रमण्या एलए बीजेपी से जीते थे.
बोम्मनेल्ली सीट
इस सीट से बीजेपी के सतीश रेड्डी एम जीते हैं जिन्हें 1,13,574 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उमापति श्रीनिवास गौड़ा रहे, जिन्हें 89,359 वोट मिले. पिछली बार भी यहां से बीजेपी के सतीश रेड्डी एम जीते थे.
बॉयातरायानापुरा सीट
इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के कृष्णा बायरेगौड़ा जीते हैं और उन्होंने 1,60,182 वोट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के थम्मेश गौड़ा एच सी रहे, जिन्हें 1,21,978 वोट मिले. 2018 में भी कांग्रेस के कृष्णा बायरेगौड़ा जीते थे.
सीवी रमन नगर सीट
इस सीट से बीजेपी के एस रघु जीते हैं. उन्होंने 69,228 वोट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आनंद कुमार एस रहे, जिन्हें 52,833 वोट मिले. 2018 में भी यहां से बीजेपी की ओर से एस रघु मैदान पर उतरे थे और जीत भी हासिल की थी.
चामराजपेट सीट
इस सीट से कांग्रेस के बीजेड जमीर अहमद खान जीते जिन्हें 77,631 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बीजेपी के भास्कर राव रहे, जिन्हें 23,678 वोट मिले. कांग्रेस के बीजेड जमीर अहमद खान ने पिछले चुनाव में भी यहां से जीत हासिल की थी.
चिकपेट सीट
इस सीट पर बीजेपी के उदय बी गरुड़ाचर जीते हैं, जिन्हें 57,299 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के आर वी देवराज रहे, जिन्हें 45,186 वोट मिले. बीजेपी के उदय बी गरुड़ाचर पिछली बार भी यहां से विधायक चुने गए थे.
दसराहल्ली सीट
इस सीट पर बीजेपी के एस मुनीराजू जीते और उन्हें 91,289 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जनता दल (सेकुलर) के आर मंजूनाथा रहे, जिन्हें 82,095 वोट मिले. पिछली बार यहां से जेडीएस के आर मंजूनाथा यहां से विधायक थे, जो इस बार दूसरे नंबर पर रहे.
गांधीनगर सीट
इस सीट से कांग्रेस के दिनेश गुंदू राजू जीते. उन्हें 54,118 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सप्तागिरि गौड़ा एआर रहे, जिन्हें 54,013 वोट मिले. कांग्रेस के दिनेश गुंदू राजू पिछली बार भी यहां से विधायक चुने गए थे.
गोविंदराज नगर
इस सीट से कांग्रेस के प्रियकृष्णा ने जीत हासिल की है. उन्हें 82,134 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के के उमेश शेट्टी रहे, जिन्हें 69,618 वोट मिले. पिछली बार यहां से बीजेपी के वी सोमन्ना विधायक चुने गए थे.
हेब्बल सीट
कांग्रेस के सुरेश बीएस जीते और उन्हें 91,838 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बीजेपी के जगदीश कट्टा के एस रहे, जिन्हें 61,084 वोट मिले. 2018 के चुनावों में भी कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बीएस जीते थे.
होसकोट सीट
कांग्रेस के शरथ कुमार बछेगौड़ा जीते. उन्होंने 1,06,932 वोट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के एन नागाराजू रहे, जिन्हें 1,02,145 मिले. पिछली बार यहां से कांग्रेस की ओर से एन नागाराजू मैदान पर उतरे थे और जीते भी थी.
जयनगर सीट
कांग्रेस की सौम्या रेड्डी जीतीं. जिन्हें 57,591 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सीके रामामूर्ति रहे, जिन्हें 57,297 वोट मिले. यहां हार जीत का इंतर मामूली रहा. 2018 में भी इस सीट से कांग्रेस की सौम्या रेड्डी जीती थीं.
केआर पुरा सीट
बीजेपी के बीए बसवराज जीते. उन्हें 1,39,925 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डीके मोहन रहे. पिछली बार यहां से बी ए बसवराज ही जीते थे लेकिन तब वो कांग्रेस से लड़े थे.
महादेवपुरा सीट
यहां से बीजेपी के मंजुला एस जीते और उन्होंने 1,81,731 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के एच नगेश रहे, जिन्हें 1,37,230 वोट मिले. पिछली बार यहां से बीजेपी के अरविंद लिंबावली जीते थे.
महालक्ष्मी लेआउट सीट
यहां से बीजेपी के के गोपालैय्या जीते. उन्हें 96,424 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के केशवमूर्ति एस रहे, जिन्हें 45,259 वोट मिले. पिछली बार यहां JD(S) की जीत हुई थी. तब के.गोपालैय्या पार्टी की ओर से उम्मीदवार थे.
मल्लेश्वरम सीट
यहां से बीजेपी के सीएन अश्वथनारायण जीते और उन्हें 80,606 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अनूप अयंगर रहे, जिन्हें 39,304 वोट मिले. पिछली बार भी यहां से बीजेपी के अश्वथनारायण जीते थे.
पद्मनाभनगर सीट
यहां से बीजेपी के आर अशोका जीते. उन्हें 98,750 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वी रघुनाथ नायडू रहे, जिन्हें 43,575 वोट मिले. 2018 चुनाव में भी बीजेपी के आर अशोका ने ही जीत दर्ज की थी.
पुलकेशीनगर सीट
इस सीट से कांग्रेस के ए सी श्रीनिवास जीते. जिन्हें 87,316 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बीएसपी के आनंद श्रीनिवास मूर्ति आर रहे, जिन्हें 25,106 वोट मिले. पिछली बार यहां से कांग्रेस की ओर से आरए श्रीनिवास मूर्ति लड़े थे और जीते भी थे.
राजाजी नगर सीट
यहां से बीजेपी के एस सुरेश कुमार जीते. उन्हें 58,624 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पुतन्ना रहे, जिन्हें 50,564 वोट मिले. पिछली बार भी बीजेपी के ही एस सुरेश कुमार ने जीत दर्ज की थी.
राजा राजेश्वरीनगर सीट
यहां से बीजेपी के मुनिरत्ना जीते हैं जिन्होंने 1,27,980 वोट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी कुसुमा एच रहे, जिन्हें 1,16,138 वोट मिले हैं. पिछली बार भी यहां से मुनिरत्ना ही जीते थे, लेकिन तब वो कांग्रेस से लड़े थे.
सर्वग्नानगर सीट
यहां से कांग्रेस के केजे जॉर्ज जीते. उन्हें 1,18,783 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के पद्मनाभ रेड्डी रहे, जिन्हें 63,015 वोट मिले. पिछले चुनावों में भी कांग्रेस की ओर से के जे जॉर्ज ने जीत हासिल की थी.
शांतिनगर सीट
कांग्रेस के एन ए हैरिस जीते. उन्हें 61,030 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बीजेपी के के. शिवकुमार रहे, जिन्हें 53,905 वोट मिले. पिछली बार भी कांग्रेस की ओर से एनए हैरिस ने जीत दर्ज की थी.
शिवाजी नगर सीट
यहां से कांग्रेस के रिजवान अरशद जीते हैं और उन्होंने 64,913 मत हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के चंद्रा एन रहे, जिन्हें 41,719 वोट मिले. पिछली बार भी यहां से कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, लेकिन तब पार्टी की ओर से आर रौशन बैग ने चुनाव लड़ा था.
विजयनगर सीट
यहां से बीजेपी के एचआर गरियप्पा जीते जिन्हें 1,04,863 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के सिद्धार्थ सिंह ए ठाकुर रहे, जिन्हें 71,140 वोट मिले. पिछली बार यहां कांग्रेस के आनंद सिंह ने जीत हासिल की थी.
येलहंका सीट
यहां से बीजेपी के एस आर विश्वनाथ जीते उन्हें 1,41,538 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के केशव राजन्ना बी रहे, जिन्हें 77,428 वोट मिले. पिछली बार यहां से बीजेपी के एस आर विश्वनाथ ने ही जीत हासिल की थी.
यशवंतपुर सीट
यहां से बीजेपी के एसटी सोमशेकर जीते. उन्होंने 1,69,149 वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर टी एन जवराई गौड़ा रहे जिन्हें 1,54,031 वोट मिले. पिछली बार यहां से कांग्रेस की ओर से एसटी सोमशेकर ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result: कर्नाटक चुनाव में कई दिग्गजों के बच्चे थे मैदान में, जानिए कैसा रहा इनका रिजल्ट